महिलाओं के लिए वियाग्रा से ज्यादा असरदार है यह दवा!

हाल ही में हुए एक शोध में ऐसी मेडिसिन के बारे में पता चला है जो महिलाओं के लिए सेक्स की भावनाओं को बढ़ाने की दवाई का काम करती है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Sex medicine

महिलाओं के लिए वियाग्रा से ज्यादा असरदार है यह दवा( Photo Credit : फाइल फोटो)

हाल ही में हुए एक शोध में ऐसी मेडिसिन के बारे में पता चला है जो महिलाओं के लिए सेक्स की भावनाओं को बढ़ाने की दवाई का काम करती है. शोध में पता चला है कि महिलाओं में एंटी-डिप्रेशन की दवा वियाग्रा की तरह काम करती है. इस दवा से डिप्रेशन कम होने लगता है, तो सोई इच्छा जाग उठती है. इन दवाओं से महिला की सेक्सुअल डिजायर्स पर असर पड़ने का दावा भी शोध में किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मॉनसून में बच्चों की आंखों को संक्रमण से ऐसे बचाएं  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अध्ययन में सामने आया है कि महिलाओं पर एंटी डिप्रेशन की दवा का असर वियाग्रा की तरह होता है. इस दवा से महिलाओं के अंदर इच्छा जागने लगती है. शोध में यह दावा किया गया है डिप्रेशन की बीमारी में महिलाओं को जो दवा दी जाती है, उससे उनमें भावनाएं जागने लगती हैं. शोध में पता चला है कि डिप्रेशन की बीमारी में महिलाओं को दी जाने वाली फिलिबेनसरीन नाम की दवाई सेक्स की भावनाओं को बढ़ाने में बेहद असरदार होती है.

यह भी पढ़ें: अपने ब्लड ग्रुप के अनुसार ले डाइट, जानें इसके फायदे

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ केरोलिना के एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के अनुसार, दवा का ट्रायल एक थैरेपी पर आधारित है, जो महिलाओं को सेक्स के प्रति आर्कषित करती है. अध्ययन में दावा किया गया कि मासिक धर्म के दौरान चिड़चिड़ापन महसूस करने वाली महिलाओं को एंटी डिप्रेसन की दवाओं से फायदा हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

medicine Sex
      
Advertisment