तीसरे दिन फिर बढ़े Corona के मामले, नए केस 46 हजार के पार

हालांकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मिले मरीजों से काफी कम है.

हालांकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मिले मरीजों से काफी कम है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Kerala Corona

केरल में बढ़ता संक्रमण कहीं न बन जाए तीसरी लहर का कारण.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

केरल में ओणम के त्योहार पर उमड़ी भीड़ के भयावह परिणाम सामने आने लगे हैं. दूसरी लहर के थमने के आसार फिर से धूमिल पड़ने लगे हैं. देश भर में कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के लगभग 47 हजार नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 509 लोगों को कोविड-19 की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी. चिंताजनक बात यह है कि बीते एक दिन में सिर्फ केरल में 32,801 नए केस मिले और 179 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत की बात यह है कि देश में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है. शुक्रवार को ही एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. 

Advertisment

बीते 24 घंटों में 509 लोगों की हुई मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले आए, तो 509 लोगों की मौत हुई. हालांकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मिले मरीजों से काफी कम है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 31,374 लोग ठीक हुए. समग्र आंकड़ों के लिहाज से देश में अब तक 3,26,49,947 कोरोना के केस मिल चुके हैं. इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 3,59,775 है. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई है और इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,18,52,802 है. 

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव 2022: इस बार 70 से 75 तक रह सकता है मतदान प्रतिशत, जानें क्यों

शुक्रवार को कम आए थे संक्रमण के मामले
गौरतलब है कि शनिवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना के काफी कम मामले आए थे. इसके अलावा जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी कम थी. शुक्रवार को कोरोना के 44,658 नए मामले सामने आए थे, वहीं संक्रमण से 496 लोगों की मौत हुई थी. इनमें केरल के 162 और महाराष्ट्र के 159 लोग थे. फिलहाल भारत में 62,29,89,134 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है और बीते 24 घंटे में 1,03,35,290 लोगों को वैक्सीन लगी है. पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए. 19 दिसंबर को कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे.

HIGHLIGHTS

  • 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले आए
  • ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से काफी कम
  • शनिवार की तुलना में शुक्रवार को काफी कम केस आए
covid-19 भारत INDIA Corona Epidemic Death Rate कोरोना संक्रमण कोविड-19 मृत्यु दर कोरोना सक्रिय मामले केरल kerala Active case
Advertisment