Urine Disease: यूरिन में आती बदबू है इन घातक बीमारियों का इशारा, इन लापरवाहियों के चलते सेहत न लौटकर आएगी दोबारा

Urine में बदबू आना बेहद आम माना जाता है. लेकिन ये कई गंभीर और घातक बीमारियों की तरफ इशारा करता है. यूरिन में बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं. आज इन्हीं कारणों के बारे में हम बात करेंगे.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
natural remedies for bladder infections

यूरिन में आती बदबू है इन घातक बीमारियों का इशारा( Photo Credit : Social Media)

Urine Disease: पब्लिक टॉयलेट जैसी जगहों पर जहां ज्यादा लोग यूरिन पास करते हैं, वहां कई बार यूरिन की ऐसी बदबू आती है जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है. यूरिन से दुर्गंध आना वैसे तो काफी आम माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी बदबूदार स्मैल कई गंभीर और घातक बीमारियों का संकेत हो सकती है. यूरिन में बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं (Urine Smell Reasons). आज इन्हीं कारणों के बारे में हम बात करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Cinnamon Benefits For Men: इन 5 गुप्त और गंभीर रोगों से निजात पाएं, पुरुष मंडल आज ही दालचीनी का जबरदस्त नुस्खा आजमाएं

यूटीआई- यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन महिलाओं में पाई जाने वाली एक सामान्य समस्या है. जब रोगाणु मूत्र प्रणाली को संक्रमित कर देते हैं तो इस समस्या का सामना करना पड़ता है. यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का असर किडनी, ब्लैडर और इससे जुड़ी नलिकाओं पर भी पड़ सकता है. अगर इसकी जांच समय पर ना की जाए तो इंफेक्शन किडनी तक भी फैल सकता है. 

कम पानी पीना- यूरिन के जरिए हमारे शरीर के अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. ऐसे में जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन नहीं करते तो यह अपशिष्ट पदार्थ आसानी से बाहर नहीं निकल पाते जिसके कारण यूरिन में काफी गंदी बदबू आती है. ऐसे में जरूरी है कि अधिक मात्रा में पानी पीएं.  

कॉफी का अधिक सेवन- कॉफी का अधिक मात्रा में सेवन करने से यूरिन में गंदी बदबू आती है. कॉफी से डिहाइड्रेशन की समस्या का भी सामना करना पड़ता है, जिससे आपके यूरिन से गंदी बदबू आ सकती है. 

डायबिटीज- जिन लोगों को इस बारे में नहीं मालूम की उन्हें डायबिटीज है उन लोगों के यूरिन से भी बदबू आ सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि डायबिटीज के मरीजों का शरीर शुगर को डाइजेस्ट नहीं कर पाता है. इस कारण उनके यूरिन में बदबू आती है. डायबिटीज के मरीजों को बार-बार यूरिन आता है और यह इसका एक लक्षण भी है. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक मुट्ठी गुड़ और चने के फायदे इतने हैं कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे

एसटीआई- यूरिन से बदबू आने का एक मुख्य कारण यौन संचारित संक्रमण या एसटीआई भी हो सकता है. कभी-कभी ये संक्रमण मूत्रमार्ग की सूजन का कारण बन सकता है जो यूरिन की गंध को बदल सकता है. एसटीआई के अलावा महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में होने वाली जलन के कारण भी यूरिन से बदबू आ सकती है. 

यीस्ट इंफेक्शन- हमारी त्वचा पर आमतौर पर केंडिडा नाम का एक फंगस मौजूद होता है. यह फंगस महिलाओं के प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के किसी भी हिस्से में पाया जा सकता है. जब यह फंगस बहुत अधिक मात्रा में पैदा होता है तो इससे शरीर में कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं.  यीस्ट इंफेक्शन बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे गीले कपड़े पहनना या गंदगी में रहना आदि. पुरुषों की तुलना में महिलाओं को यीस्ट इंफेक्शन की परेशानी का ज्यादा सामना करना पड़ता है, जिस कारण यूरिन पास करते समय बदबू आती है. इसके और भी लक्षण हैं जैसे प्राइवेट पार्ट में रेडनेस, सूजन, और व्हाइट डिस्चार्ज. पुरुषों में भी यीस्ट इंफेक्शन के लक्षण पाए जाते हैं, लेकिन यह महिलाओं जितने तीव्र नहीं होते. 

health latest news 2022 Health Latest News health care tips for children smelly urine health care tips for winter Urine health tips reason behind smelly urine news nation health health care tips
      
Advertisment