रोज़ाना नाक में घी डालने से होंगे ये फायदे, जानकार उड़ जाएंगे होश

ये सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यहां सच है. ऐसा ही एक आयुर्वेदिक नुस्खा है नाक में घी डालना.

author-image
Nandini Shukla
New Update
gheee

जानकार उड़ जाएंगे होश ( Photo Credit : cleveland)

दुनिया में कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे हैं जो शरीर में बहुत बेहतरीन तरीके से असर करती है. ये सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यहां सच है. ऐसा ही एक आयुर्वेदिक नुस्खा है नाक में घी डालना. आयुर्वेद में यह काफी प्रभावी माना जाता है. इससे आपके शरीर की कई परेशानियां दूर होती हैं. यह आंखों को स्वस्थ रखता है. साथ ही इम्यून पावर भी बूस्ट करता है. स्किन हेल्दी रहती है. इसके अलावा नाक में घी डालने से कई अन्य फायदे होते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके फायदे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- क्या आप भी ज्यादा खा रहे हैं आलू के चिप्स, तो हो जाएं सावधान

- नाक में घी डालने से आपकी आंखें स्वस्थ रहती हैं. कभी आपको चस्मा नहीं लगता. इससे आखों की रौशनी भी तेज होती है. 

- कैंसर से बचाव करने के लिए नाक में घी डालें. इससे कैंसर होने का खतरा कम रहता है. 

- नाक में घी डालने से झड़ते बालों की परेशानी दूर की जा सकती है. अगर आपके बाल बहुत झड़ते हैं तो आप नाक में एक बूँद या 2 बूँद घी डालें. दिक्कत तुरंत दूर जाएगी. 

- सिरदर्द होने पर नाक में घी डालें. सिरदर्द से तुरंत आराम मिल सकता है. 

- याददाश्त क्षमता को बढ़ाने के लिए नाक में घी डालें. जिनको भूलने की बीमारी है वो नाक में घी दाल सकते यहीं।

- नाक में घी डालने से स्ट्रेस कम होता है. साथ ही मानसिक समस्याओं से जुड़ी बाकी परेशानियां भी दूर होती हैं. 

यह भी पढ़ें- क्या PeaNut Butter डायबिटीज के मरीज़ों के लिए है फायदेमंद ? जानें यहां

Source : News Nation Bureau

health benefits of ghee ghee health benefits is ghee bad for health pure ghee for healthy skin and hair' health tips lemon and ghee benefits
      
Advertisment