logo-image

फिर फन उठा रहा कोरोना वायरस, नहीं चेते तो पड़ जाएंगे मुश्‍किल में 

कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्‍सीनेशन की तेज रफ्तार के बाद भी यह महामारी भारत में एक बार फिर फन उठाने लगी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के मामले एक महीने के सर्वोच्‍च स्‍तर पर पहुंच गए हैं.

Updated on: 20 Feb 2021, 11:27 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्‍सीनेशन की तेज रफ्तार के बाद भी यह महामारी भारत में एक बार फिर फन उठाने लगी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के मामले एक महीने के सर्वोच्‍च स्‍तर पर पहुंच गए हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्‍या 14 हजार का आंकड़ा पार कर गई. यह आंकड़ा पिछले 27 दिनों में सबसे अधिक है. 23 जनवरी के बाद पहली बार कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्‍या 14 हजार को पार कर गए हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब में Covid-19 के मामलों की बढ़ोतरी ने भारत में कोरोना वायरस के ग्राफ को बढ़ा दिया है और साथ ही सरकार के साथ-साथ लोगों को भी टेंशन में ला दिया है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14059 नए केस सामने आए थे, जो 27 दिनों में सर्वाधिक थे. पिछले महीने की 28 जनवरी को कोरोना के 18000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र की बात करें तो तीन महीने बाद वहां पहली बार शुक्रवार को Covid-19 के 6,000 से अधिक नए मामले सामने आए. इससे कोरोना महामारी के हालात बिगड़ने के संकेत मिलते हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 6112 नए मामलों में से अधिकांश अकोला, पुणे और मुंबई खंड से आए.

अकेले मुंबई की बात करें तो वहां 78 दिनों बाद कोरोना के सर्वाधिक 832 मामले सामने आए, जबकि पुणे में 1008, अमरावती में 755 और नागपुर में 752 नए मामले पकड़ में आए. 12 फरवरी को अकोला खंड में कोरोनों मरीजों की संख्‍या 76,207 थी, जो शुक्रवार को बढ़कर 82,904 हो गई है. बता दें कि अकोला खंड में अकोला, अमरावती और यवतमाल जिले शामिल हैं.

शुक्रवार को पंजाब में भी कोरोना वायरस का कहर देखने को मिला. वहां Covid-19 के 385 नए मामले सामने आए, जो 23 दिसंबर के बाद से सबसे अधिक है. 23 दिसंबर को पंजाब में 488 नए केस सामने आए थे. वहीं, मध्य प्रदेश में भी Covid Cases 28 दिनों के अपने टॉप पर पहुंच और 297 नए मामले दर्ज किए गए. मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को 347 नए केस दर्ज किए गए थे.

देश भर में कोरोना की लहर की बात करें तो पिछले साल 7 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.