बच्चों के पढ़ने के दौरान करें उनसे बात, सक्रिय होगा दिमाग

अगर आप बच्चों के पढ़ने के दौरान उनसे बात करेंगे तो ऐसा करने से उनका दिमाग बेहतर रूप से सक्रिय हो सकता है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बच्चों के पढ़ने के दौरान करें उनसे बात, सक्रिय होगा दिमाग

किताब पढ़ने के दौरान बच्चों से करे बात (फाइल फोटो)

एक अध्ययन में पाया गया है कि बच्चों के पढ़ने के दौरान अगर आप उनसे बात करेंगे तो ऐसा करने से उनका दिमाग बेहतर रूप से सक्रिय हो सकता है। 'फंक्शनल मैग्नेटिक रिसोनेंस इमेजिंग' ने उन चार साल के बच्चों का दिमाग कही ज्यादा सक्रिय पाया, जिन्हें कहानी सुनाने के दौरान उनसे बातचीत की गई।

Advertisment

यह अध्ययन अमेरिका के सिनसिनाटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर में हुआ है।

अस्पताल में बच्चों के विशेषज्ञ जॉन हुटन ने बताया, 'यह दिमाग की सक्रियता को बढ़ा सकता है या साक्षरता कौशल का विकास तेज कर सकता है, खास तौर पर बच्चों के स्कूल जाने से पहले की उम्र में।'

उन्होंने बताया कि इस अध्ययन में माता पिता के लिए यह निष्कर्ष है कि उन्हें अपने बच्चों के पढ़ने के दौरान उनसे बात करते रहना चाहिए, सवाल पूछने चाहिए, उन्हें पन्ने पलटने को कहना चाहिए और आपस में बात करनी चाहिए।

और पढ़ें: अगर आपके बच्चे के बेडरूम में भी है टीवी तो हो जाइये सावधान !

यह अध्ययन पीएलओएस वन में प्रकाशित हुआ था। अध्ययन में चार साल की उम्र की 22 बच्चियों का फंक्शनल एमआरआई किया गया। हूटन ने बताया कि अध्ययन के नतीजों में बच्चों के पुस्तक पढ़ने के दौरान उनके और माता पिता के बीच संवाद की अहमियता का पता चला।

(चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) 

Source : News Nation Bureau

Book Reading functional MRI kids
      
Advertisment