सर्जिकल, कॉटन मास्क कोरोनावायरस को फिल्टर नहीं करते : शोध

सर्जिकल-कॉटन मास्क (Mask) दोनों को मरीज की खासी से सार्स-कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोकने में अप्रभावी पाया गया है.

सर्जिकल-कॉटन मास्क (Mask) दोनों को मरीज की खासी से सार्स-कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोकने में अप्रभावी पाया गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Mask Corona Virus

Corona Virus की रोकथाम में प्रभावी नहीं सर्जिकल या कॉटन मास्क.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

सर्जिकल-कॉटन मास्क (Mask) दोनों को मरीज की खासी से सार्स-कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोकने में अप्रभावी पाया गया. दक्षिण कोरिया के सियोल (Seol) के दो अस्पतालों में आयोजित एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि जब कोरोना वायरस रोगियों ने किसी भी प्रकार का मास्क लगाकर खांसा तो वायरस की बूंदें वातावरण में और मास्क की बाहरी सतह पर पहुंच गईं. एन 95 (N 95) और सर्जिकल मास्क की कमी के कारण विकल्प के तौर पर इन्फ्लूएंजा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कॉटन मास्क में लोगों ने रुचि दिखाई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में जमाती गार्ड 3 लोगों को कोरोना संक्रमण देकर फरार, मुकदमा दर्ज

प्रदूषण पर शोध स्पष्ट नहीं
हालांकि, यह ज्ञात नहीं है कि कोरोना वायरस वाले मरीजों द्वारा पहने गए सर्जिकल या कॉटन मास्क पर्यावरण के प्रदूषण को रोकते हैं या नहीं. दक्षिण कोरिया में उल्सान कॉलेज ऑफ मेडिसिन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस से संक्रमित चार रोगियों को मास्क के निम्नलिखित अनुक्रम पहनते समय पेट्री डिश पर प्रत्येक में पांच बार खांसी करने का निर्देश दिया. पहले बिना मास्क के, फिर सर्जिकल मास्क, उसके बाद कॉटन मास्क और फिर बिना मास्क के.

यह भी पढ़ेंः नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में ये इलाके आज से सील, देखें List | देखें Updates

ये रहे परिणाम
मास्क की सतहों पर निम्न अनुक्रम में स्वैब पाए गए : एक सर्जिकल मास्क की बाहरी सतह पर, एक सर्जिकल मास्क की आंतरिक सतह पर, कॉटन मास्क की बाहरी सतह पर और कॉटन मास्क की आंतरिक सतह पर.शोधकर्ताओं ने सार्स-कोव-2 को सभी सतहों पर पाया. ये निष्कर्ष बताते हैं कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए फेस मास्क पहनने की सिफारिशें प्रभावी नहीं हो सकती हैं. शोधकर्ताओं ने कहा, 'निष्कर्ष में, सर्जिकल और कॉटन मास्क दोनों ही एसएआरएस कोव-2 के प्रसार को रोकने के लिए अप्रभावी प्रतीत हो रहे हैं.'

HIGHLIGHTS

  • सर्जिकल-कॉटन मास्क सार्स-कोरोना वायरस प्रसार को रोकने में अप्रभावी.
  • खांसने पर वायरस की बूंदें वातावरण और मास्क की बाहरी सतह पर पहुंची.
  • वायरस को रोकने के लिए फेस मास्क पहनने की सिफारिशें प्रभावी नहीं.
covid-19 corona-virus Pollution Surgical Mask Cotton Mask
      
Advertisment