डॉक्टर ने रूस से आये मरीज को दिया जीवनदान, निकाला फुटबॉल जितना बड़ा ट्यूमर

रूस से इलाज के लिए आये 39 वर्षीय एमिल अब्दुल्लायेव को दिल्ली के एक अस्पताल के डॉक्टरों के नई जिंदगी दी।

रूस से इलाज के लिए आये 39 वर्षीय एमिल अब्दुल्लायेव को दिल्ली के एक अस्पताल के डॉक्टरों के नई जिंदगी दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
डॉक्टर ने रूस से आये मरीज को दिया जीवनदान, निकाला फुटबॉल जितना बड़ा ट्यूमर

एमिल अब्दुल्लायेव को डॉक्टरों ने नई जिंदगी दी

रूस से इलाज के लिए आये 39 वर्षीय एमिल अब्दुल्लायेव को दिल्ली के एक अस्पताल के डॉक्टरों ने नई जिंदगी दी दरअसल डॉक्टरों ने एमिल की छाती से 3.2 किलोग्राम के फुटबॉल के आकार का ट्यूमर निकाला ट्यूमर के के आकार के कारण एमिल के फेफड़े दब गए थे जिसके कारण उसे सांस लेने में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था।

Advertisment

अस्पताल के थोरेसिक आंको सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. सब्यसाची बाल ने कहा कि पांच साल पहले एमिल को छाती में ट्यूमर होने के बारे में पता चला था सर्जरी करवाने के बाद भी ट्यूमर ठीक होने के बजाए बढ़ता चला गया 

फेफड़े के ऊपर ट्यूमर होने की वजह से एमिल का दाई तरफ के फेफड़ा दब चुका था जिसके कारण उनका फेफड़ा ठीक से काम नहीं कर पा रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि 95 फीसद मरीजों में यह ट्यूमर कैंसर युक्त नहीं होता। सिर्फ 5 फीसद मरीजों में ही यह कैंसर होता है।

ट्यूमर का कुछ हिस्सा कैंसर प्रभावित होने के कारण एमिल को कीमोथेरपी और रेडियोथेरपी कराने की सलाह दी गई है।

और पढ़ें: मकड़ी के रेशम से बनेगा आर्टिफिशियल दिल, वैज्ञानिकों ने की खोज

Source : News Nation Bureau

cancer tumour chest tumour emil abdullaev
      
Advertisment