बीते 24 घंटों में कोरोना के आए 3,962 नए मामले, 26 मौतें भी हुईं

पिछले 24 घंटों में 2,697 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,25,454 हो गई. नतीजतन भारत की रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona

कोरोना के मामले फिर से पकड़ रहे हैं रफ्तार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,962 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले दिन यहां 4,041 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे. इसी अवधि में देश में 26 लोगों की मौत कोरोना से हुई, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,677 हो गई. देश में सक्रिय मामले भी बढ़कर 22,416 हो गए, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है.

Advertisment

पिछले 24 घंटों में 2,697 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,25,454 हो गई. नतीजतन भारत की रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत है. जहां दैनिक पॉजिटिविटी रेट थोड़ा गिरकर 0.89 प्रतिशत हो गई, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.77 प्रतिशत रही. साथ ही इसी अवधि में देश भर में कुल 4,45,814 परीक्षण किए गए, जो कुल मिलाकर 85.22 करोड़ से अधिक हो गए. शनिवार की सुबह तक भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 193.96 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,47,05,065 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,72,547 हो चुकी है. अभी तक कुल 4,26,25,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

HIGHLIGHTS

  • कोविड-19 टीकाकरण 193.96 करोड़ से अधिक
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.77 प्रतिशत रही
कोरोना टीकाकरण covid-19 कोरोना संक्रमण INDIA corona-vaccination कोविड-19 Corona Epidemic
      
Advertisment