स्मार्टफोन भेजेगा डॉक्टर्स को मरीजों की ईसीजी रिपोर्ट

अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जो दिल के मरीजों की धड़कनों की निगरानी करेगा और उनके स्मार्टफोन के जरिए उनके ईसीजी को डॉक्टरों के पास भेज देगा।

अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जो दिल के मरीजों की धड़कनों की निगरानी करेगा और उनके स्मार्टफोन के जरिए उनके ईसीजी को डॉक्टरों के पास भेज देगा।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
स्मार्टफोन भेजेगा डॉक्टर्स को मरीजों की ईसीजी रिपोर्ट

स्मार्टफोन भेजेगा डॉक्टर्स को मरीजों की ईसीजी रिपोर्ट

अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जो दिल के मरीजों की धड़कनों की निगरानी करेगा और उनके स्मार्टफोन के जरिए उनके ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) को डॉक्टरों के पास भेज देगा।

Advertisment

बिना तार वाले 'कार्डिया मोबाइल' को अमेरिका की कंपनी एलिवकोर ने बनाया है। यह मरीजों के स्मार्टफोन से एक एप के जरिए जुड़ा होगा, जो तुरंत 'वन-लीड' या '30 सेकेंड' ईसीजी डॉक्टर के पास भेजेगा। यह एप एप्पल व एंड्रायड डिवाइस के लिए है।

इस रिसर्च का प्रकाशन रविवार को 'पेओरिया जर्नल स्टार' में किया गया है।

यह उपकरण इलिनोइस के कार्डियोलाजी समूह प्रेरी कार्डियोवास्कुलर के हजारों मरीजों को दिया जाएगा, जहां इसका इस्तेमाल मरीजों के एट्रियल फिब्रिलेशन या दूसरी धड़कन से जुड़ी समस्याओं की जल्द पहचान करने में की जाएगी।

इसका मकसद डॉक्टर्स को अपने मरीजों के लिए दवाओं को समायोजित करने और इमरजेंसी में जरुरी कदम समय से उठाने का मौका देना है। ताकि मरीजों को स्ट्रोक, दिल के दौरे व दूसरी दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाया जा सके।

और पढ़े: भारतीय बच्चों में तेजी से फैल रहा ब्रेन ट्यूमर, आंकड़े देखकर हैरान हो जाएंगे आप

और पढ़े: अगर कम सोते है तो हो जाइये सावधान, हो सकती है ये बीमारियां

Source : IANS

doctors smartphone cardiac arrest ECG
      
Advertisment