अब स्मार्टफोन एप घटाएगा डिप्रेशन, अनिद्रा हटाने में भी मददगार

स्मार्टफोन एप डिप्रेशन के लिए एक प्रभावी उपचार विकल्प हैं, जो मानसिक विकार वाले लाखों लोगों के लिए सुरक्षित रास्ता तैयार कर सकता हैं।

स्मार्टफोन एप डिप्रेशन के लिए एक प्रभावी उपचार विकल्प हैं, जो मानसिक विकार वाले लाखों लोगों के लिए सुरक्षित रास्ता तैयार कर सकता हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अब स्मार्टफोन एप घटाएगा डिप्रेशन, अनिद्रा हटाने में भी मददगार

डिप्रेशन (फाइल फोटो)

स्मार्टफोन एप डिप्रेशन के लिए एक प्रभावी उपचार विकल्प हैं, जो मानसिक विकार वाले लाखों लोगों के लिए सुरक्षित रास्ता तैयार कर सकता हैं। शोधकर्ताओं ने इस बात की पुष्टि की है।

Advertisment

परिणाम बताते हैं कि स्मार्टफोन अवसादग्रस्त लोगों की देखभाल के लिए आत्मप्रबंधित और व्यवस्थित अवसर दे सकते हैं, क्योंकि स्मार्टफोन उन्हें अपने मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखने, समझने और प्रबंधित करने में सहायता कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉम्प्लीमेंटरी मेडिसिन (एनआईसीएम) में पोस्ट डॉक्टरेट रिसर्च फेलो और शोध के मुख्य लेखक जोसेफ फर्थ ने कहा, "विकसित देशों के अधिकांश लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें युवा लोग अवसाद से ग्रस्त हैं।'

और पढ़ें: मुंबई, दिल्ली के बाद इंदौर में हुआ सबसे ज्यादा अंगदान, जानें भारत में अंगदान की स्थिति

फर्थ ने कहा, 'स्मार्टफोन डिवाइस अवसाद के लिए तत्काल सुलभ और अत्यधिक प्रभावी उपचार प्रदान करने में सक्षम हो सकते हैं, जिससे दुनिया भर में इस स्थिति के सामाजिक और आर्थिक बोझ को कम किया जा सकता है।'

शोधकर्ताओं ने वर्ल्ड साइकेट्री पत्रिका में प्रकाशित पत्र में कहा है कि एक 'इस्तेमाल किये जाने वाले मोबाइल एप्स विशेष रूप से मनोदशा में सुधार लाने और रोगों में कई मानसिक स्वास्थ्य लक्षणों और प्रमुख अवसाद, हल्के से मध्यम अवसाद, दिमागी विकार, चिंता और अनिद्रा जैसे लक्षणों से निपटने में उपयोगी हो सकते हैं।

इस अध्ययन में 18-59 की उम्र की बीच के 3,400 ज्यादा पुरुष और महिला प्रतिभागियों को शामिल किया गया था।

और पढ़ें: 'पद्मावती' दीपिका के बाद ​शाहिद कपूर का पोस्टर वायरल, राजा रावल रत्न सिंह के किरदार में आए ​नजर

Source : IANS

Depression smart phone app
      
Advertisment