बदलते मौसम में ऐसे करें त्वचा की सुरक्षा

जलवायु परिवर्तन के दौरान यह जरूरी है कि आपकी त्वचा को एक अच्छे क्लीनजर और मॉइस्चराइजर से सुरक्षित किया जाए।

जलवायु परिवर्तन के दौरान यह जरूरी है कि आपकी त्वचा को एक अच्छे क्लीनजर और मॉइस्चराइजर से सुरक्षित किया जाए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बदलते मौसम में ऐसे करें त्वचा की सुरक्षा

फाइल फोटो

क्या आपकी त्वचा पर धूप का गहरा असर पड़ता है या फिर ठंडी हवा से आपकी त्वचा रुखी हो जाती है? जब आपकी त्वचा बदलती हुई जलवायु के अनुरूप अपने को ढाल रही होती है, तब मौसमी बदलाव के अनुकूल होना इसके लिए मुश्किल हो जाता है।

Advertisment

त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप हेमनानी बताते हैं कि जलवायु परिवर्तन के दौरान यह जरूरी है कि आपकी त्वचा को एक अच्छे क्लीनजर और मॉइस्चराइजर से सुरक्षित किया जाए। शरीर के अन्य हिस्सों के मुकाबले चेहरे की त्वचा के ऊतक ज्यादा नाजुक होते हैं, इसीलिए इन्हें अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। सही उत्पाद चुनने और उत्पाद के अवयवों को ध्यान में रखने से स्वच्छ एवं लचीली त्वचा प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इन हेल्दी तरीकों को अपनाकर सर्दियों को कहें बाय-बाय

उन्होंने कहा कि त्वचा को मॉइस्चराइज रखना सर्दियों में बहुत जरूरी होता है, क्योंकि सर्दियों में त्वचा की नमी खोकर यह रूखी बन जाती है। इसलिए त्वचा पर मिनरल ऑइल युक्त मॉइस्चराइज लगाएं और इसे मुलायम-हाइड्रेटेड बनाएं।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ डरमेटोलॉजी के पूर्णकालिक सदस्य हेमनानी ने कहा कि मैजिकल मिनरल ऑयल में ऐसे गुण हैं, जो इसे स्किन-फ्रेंडली बनाते हैं और खोए हुए गुण फिर से प्राप्त करने में मदद करते हैं। ऑयल नॉन-रिएक्टिव होते हैं और किसी भी अन्य उत्पाद के साथ आसानी से मिश्रित हो जाते हैं, इसलिए इन्हें कॉस्मेटिक और ब्यूटी उत्पादों में व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा को मॉइस्चराइज करना और इसे त्वचा की विभिन्न बीमारियों से बचाना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें: खूबसूरत बाल पाने के लिए अपनाएं ये खास तरीकें

त्वचा की सुरक्षा के लिए टिप्स:

Source : IANS

News in Hindi Skin care tips
      
Advertisment