बच्चे को लोरी सुनाना मां के लिए भी है फायदेमंद: स्टडी

यह स्टडी म्यूजिक थेरेपी के जर्नल में पब्लिश हुआ है।

यह स्टडी म्यूजिक थेरेपी के जर्नल में पब्लिश हुआ है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बच्चे को लोरी सुनाना मां के लिए भी है फायदेमंद: स्टडी

फाइल फोटो

कहते हैं कि मां की लोरी सुनकर बच्चे को सुकून मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बच्चे के साथ-साथ मां के लिए भी गाना बेहद लाभप्रद है। एक स्टडी के मुताबिक जब महिलाएं अपने बच्चे के लिए गाना गाती हैं तो यह बेबी के साथ ही मां के लिए भी फायदेमंद है।

Advertisment

शोधकर्ताओं ने बताया कि जब मां अपने बच्चे के लिए गाना गाती हैं तो उस वक्त मां की नकारात्मक भावनाएं खत्म हो जाती हैं। साथ ही वह अवसाद से जुड़े विचारों को भी भूल जाती है। इसके अलावा गाने गाते वक्त मातृत्व की भावना ज्यादा सशक्त हो जाती है।

ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में ऐसे करें त्वचा की सुरक्षा

यूएस में स्थित मियामी फ्रोस्ट स्कूल ऑफ म्यूजिक के प्रोफेसर शैनन ने बताया कि वोकल डाटा के निष्कर्षण और विश्लेषण से खुलासा हुआ है कि जिन मां के अंदर प्रसव के बाद भी अवसाद रहता है तो उनके गाने में संवेदनशीलता और भावनात्मक अभिव्यक्ति कमी हो सकती है।

यह स्टडी म्यूजिक थेरेपी के जर्नल में पब्लिश हुआ है।

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान ने कहा, करण जौहर के बैनर तले सारा की लॉन्चिंग अच्छी बात है

Source : News Nation Bureau

News in Hindi BABY CARE Music Therapy
      
Advertisment