Advertisment

Treating a Jammed Finger: सर्दियों में हो रही हैं उंगलियां जाम और सुन्न, इन घरेलू नुस्खों से दूर होगी ये प्रॉब्लम

सर्दियों में अक्सर हाथ-पैरों की उंगलियां सुन्न (jammed finger) होने या जाम होने जैसी दिक्कतें झेलनी पड़ती है. तो चलिए, आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते (home remedies to treat swelling fingers) है जिससे ये प्रॉब्लम जल्दी खत्म हो जाएगी. 

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Home remedies for swelling or jammed fingers

Home remedies for swelling or jammed fingers( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

सर्दियों में अक्सर हाथ-पैरों की उंगलियां सुन्न (jammed finger) होने या जाम होने जैसी दिक्कतें झेलनी पड़ती है. ऐसे में उन उंगलियों के साथ काम करना बेहद मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी तो उनमें दर्द और सूजन इस हद तक बढ़ जाती है कि झेला नहीं जाता. खैर, बिना इलाज के तो किसी भी दर्द में आराम नहीं मिलता. कई बार ऐसा भी होता है कि बिना इलाज किए खुद-ब-खुद दिक्क्त में आराम लगने लगता है. लेकिन, कई बार तकलीफ कम नहीं होती. इन्हीं छोटी-छोटी दिक्कतों से ठंड में हाथ पैरों की उंगलियों में सूजन और जाम होने की समस्या (jammed finger treatment) बढ़ जाती है, जिसकी वजह से दर्द या झुनझुना वगैराह होने लगती है. सर्दियों में इस प्रॉब्लम का मेन रीजन ब्लड वेसल्स का सिकुड़ना और बॉडी पार्ट्स में कम ऑक्सीजन पहुंचना होता है. इसी वजह से उंगलियां जाम होने लगती हैं. तो चलिए, आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते (home remedies to treat swelling fingers) है जिससे ये प्रॉब्लम जल्दी खत्म हो जाएगी. 

                                                   publive-image

हल्दी 
हल्दी पाउडर में कुछ बूंदें पानी की मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को सुन्न हुई उंगलियों पर लगाकर छोड़ दें. इससे सूजन के साथ (home remedies for swelling fingers) दर्द खत्म हो जाएगा.  

                                                  publive-image

एलोवेरा 
सर्दियों में आपको फ्रेश एलोवेरा जेल लेना है और उंगलियों में उस जगह पर लगाना है. सुन्न और जाम वाली जगह पर उसे आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें. इससे सूजन (how to get rid of finger swelling) कम हो जाएगी.  

                                                   publive-image

सेब का सिरका 
सर्दियों में जितना सेब खाने में फायदेमंद होता है. उतना ही उंगलियों के लिए भी फायदेमंद होता है. बस, इसके लिए एक चम्मच पानी में एक चम्मच सेब का सिरका उंगली में रुई की मदद से लगाएं. ये काफी अच्छा रिजल्ट देगा.

treatment for jammed finger jammed finger treat a jammed finger finger swelling treatment fingers swelling in winters swelling in fingers home remedies for swelling fingers jammed finger treatment how to treat a jam how to treat swollen fingers in winters
Advertisment
Advertisment
Advertisment