New Update
डेंगू (फाइल फोटो)
मानसून का मौसम बारिश की फुहार के साथ कई बीमारियों को भी लाता है। बरसात के मौसम में पानी भरने के कारण कई बीमारी फ़ैलाने वाले मच्छर पनपते है जिसके कारण बीमारियां होती है। नगरपालिका की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में डेंगू ने 1185 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। सर गंगा राम अस्पताल में इस साल 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। 2 सितंबर तक दर्ज किए गए मलेरिया मामलों की संख्या बढ़कर 524 हो गई है जबकि चिकुनगुनिया पीड़ितों की संख्या 392 है। 1185 मामलों में 604 मरीज दिल्ली के थे और बाकी मरीज बाहरी राज्यों के थे।
Source : News Nation Bureau