मकड़ी के रेशम से बनेगा आर्टिफिशियल दिल, वैज्ञानिकों ने की खोज

शोधकर्ताओं ने मकड़ी के रेशम से बने दिल के मांसपेशीय टिश्यू बनाए गए हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मकड़ी के रेशम से बनेगा आर्टिफिशियल दिल, वैज्ञानिकों ने की खोज

मकड़ी के रेशम (फाइल फोटो)

शोधकर्ताओं ने मकड़ी के रेशम से बने दिल के मांसपेशीय टिश्यू बनाए गए हैं। इन टिश्यू का निर्माण यह जांच करने के लिए किया गया है कि 'आर्टिफिशियल रेशम प्रोटीन' दिल के टिश्यू के निर्माण के लिए उपयुक्त हो सकते है या नहीं। इस्केमिक बीमारियों- जैसे कार्डियक इन्फ्रेक्शन से दिल की मांसपेशीय कोशिकाओं की स्थायी हानि का कारण बनती है। इसकी वजह से दिल की कार्यक्षमता कम हो जाती है, जिसका दिल के काम पर असर पड़ता है।

Advertisment

जर्मनी के इरलगेन-नर्नबर्ग (एफएयू) स्थित फ्रेडरिक एलेक्जेंडर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, रेशम कृत्रिम दिल के ऊतक बनाने में कारगर हो सकता है। रेशम की संरचना व यांत्रिक स्थिरता देने का कार्य फाइब्रोनिन प्रोटीन करता है।

और पढ़ें: अपने ब्लड ग्रुप के अनुसार ले डाइट, जानें इसके फायदे

शोध का प्रकाशन पत्रिका 'एडवांस्ड फक्शनल मटेरियल्स' में किया गया है। शोधकर्ताओं के दल ने दिल के टिश्यू के निर्माण के लिए लैब में उत्पादित रेशम प्रोटीन ईएडीएफ4की उपयुक्तता की जांच की है।

और पढ़ें: विस्की को नीट नहीं पानी के साथ पीना है ज्यादा बेहतर, शोध में हुआ खुलासा

Source : IANS

Protein Spider silk Artificial Heart
      
Advertisment