ओडिशा सरकार बहुदा यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार: पृथ्वीराज हरिचंदन
कारगिल युद्ध के शहीद उदय मान सिंह को याद कर भावुक हुईं मां
आईओसी की वजह से एशिया कप हॉकी के लिए भारत आ रही पाकिस्तान टीम
पीएम मोदी का भोजपुरी प्रेम देख कलाकारों ने की तारीफ, बताया गर्व का पल
बर्मिंघम टेस्ट : दूसरी पारी में भारत 64/1, कुल बढ़त 244 रन की हुई
'भारत आस्था के मामलों में कोई रुख नहीं अपनाता', दलाई लामा उत्तराधिकार विवाद पर विदेश मंत्रालय का बयान
भाजपा को खुश करने के लिए एकनाथ शिंदे ने दिया 'जय गुजरात' का नारा: संजय राउत
पश्चिम बंगाल पोस्ट-पोल हिंसा मामले में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद, पीड़िता को मिलेगा मुआवजा
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजी त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद, पीएम मोदी को स्पीच के बीच में 23 बार रुकना पड़ा

महिलाओं की किडनी स्टोन की समस्या को खत्‍म कर सकता है नियमित सेक्स: स्‍टडी

एक स्टडी में यह जानकारी सामने आई है कि नियमित सेक्स से महिलाओं को किडनी स्टोन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

एक स्टडी में यह जानकारी सामने आई है कि नियमित सेक्स से महिलाओं को किडनी स्टोन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
couple

महिलाओं की किडनी स्टोन की समस्या को खत्‍म कर सकता है नियमित सेक्स( Photo Credit : File Photo)

एक स्टडी में यह जानकारी सामने आई है कि नियमित सेक्स से महिलाओं को किडनी स्टोन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. स्टडी में दावा किया गया है कि तीन से चार हफ्ते तक नियमित सेक्स करने वाली महिलाओं की किडनी स्टोन की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाती है और शरीर से स्‍टोन आसानी से बाहर निकल आता है. जानकारों का कहना है कि सेक्स और ऑर्गेज्म के चलते शरीर में जो रसायन निकलते हैं, उससे स्टोन को बाहर निकालने में मदद मिलती है. 

Advertisment

रिसर्च में किडनी स्टोन की समस्या से जूझ रहीं 70 महिलाओं को शामिल किया गया था. इनमें से 50 फीसदी महिलाओं को एक महीने तक हफ्ते में 3 से 4 बार सेक्स करने को कहा गया था, जबकि बाकी महिलाओं को इस दौरान सेक्स न करने का कहा गया था. जिन महिलाओं ने नियमित सेक्स किया, उनमें से 80 फीसदी महिलाओं की किडनी स्टोन की समस्या दो हफ्ते बाद दूर हो गई थी. वहीं, जिन महिलाओं को सेक्‍स से दूर रहने को कहा गया था, उनमें से 51 फीसदी के ही स्टोन ठीक हो पाए थे. 

इंटरनेशनल यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी जर्नल में प्रकाशित तुर्की की अवरस्य यूनिवर्सिटी की इस स्‍टडी में यह भी पता चला था कि हफ्ते में 3 से 4 बार सेक्स करने वाले पुरुषों को भी किडनी स्टोन से निजात मिलती है.

किडनी स्टोन की शिकायत होने पर बड़ी मुश्‍किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में काफी दर्द होता है और किडनी में इंफेक्शन का भी खतरा बना रहता है. समय रहते इसका इलाज न मिलने पर किडनी खराब होने की भी नौबत आ जाती है. 

Source : News Nation Bureau

pain Study Woman kidney stone Cure
      
Advertisment