प्रेग्नेंट महिलाएं डिलीवरी के बाद ले इस योग का सहारा, हर तरह की दिक्कत होगी दूर

कई दिन तक वो बिस्तर पर तक से नहीं उठ पाती. बच्चा होने के बाद, मां के शरीर को ठीक होने और आराम के लिए समय चाहिए होता है. ऐसा ही मेंटल हेल्थ के साथ भी होता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
pregnnat

हर तरह की दिक्कत होगी दूर( Photo Credit : webmd)

बच्चा होने के बाद अक्सर महलाएं बीमार और कई दिनों तक थका हुआ महसूस करती हैं. कई दिन तक वो बिस्तर पर तक से नहीं उठ पाती.  बच्चा होने के बाद, मां के शरीर को ठीक होने और आराम के लिए समय चाहिए होता है. ऐसा ही मेंटल हेल्थ के साथ भी होता है.  एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चे के जन्म के कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक योग करना चाहिए. ये सब इस बता पर निर्भर करता है कि आपकी डिलीवरी कैसी रही. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंट महिलाएं अपनी रोज़ मर्रा जिंदगी में ये गलतियां करने से बचें, होगा फायदा

इसलिए कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का मन्ना है कि योग अपने अनुसार करना चाहिए. आप कितना झेल सकते हैं. 

पोस्टपार्टम योग क्या है? 
 बच्चे के जन्म के बाद मां के शरीर में कई बदलाव होते हैं. ऐसे में ये मां के शरीर को ठीक होने में मदद करता है. प्रसव के बाद पहले तीन महीनों के दौरान इस तरह का योग सबसे ज्यादा लाभदायक होता है. ये योग आप एक बार डॉक्टर से पूछ क्र ट्राई कर सकते है. 

पोस्टपार्टम योग के फायदे 

ये बॉडी की ऊर्जा और  सर्कुलेशन को सही करता है. 
तनाव व चिंता को कम करने में मदद कर सकता है.
चिड़चिड़ापन और गुस्सा कम होता है.
निराशा या शर्म या गिल्ट की भावना
एंग्जायटी

यह भी पढ़ें- क्या आपका बच्चा भी है बहुत ज्यादा सुस्त, तो इस तरीके से बनाएं उसे एक्टिव

Source : News Nation Bureau

health pregnant great exercises for pregnant women what pregnant women should eat healthy pregnancy tips for working women healthy diet for pregnant women
      
Advertisment