शरीर को ऐसे खोखला करता है प्रदूषण (Photo Credit: http://air-pollution.in/)
नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण (Pollution In Delhi-NCR) का आलम ये है कि पिछले 15 दिनों में 67 फीसद परिवारों में से कोई न कोई व्यक्ति अस्पताल का चक्कर जरूर लगाया है. आंखों में जलन, गले में खराश, सीने में भारीपन, सांस फूलना और खांसी की शिकायत आम है. खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण (Pollution) से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों और बच्चों को है. प्रदूषण (Pollution) की वजह से बुजुर्गों को दिल, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर और सांस की दिक्कतें अधिक होती हैं. यही नहीं उन्हें दिल का दौरा भी पड़ सकता है. प्रदूषण सिर के बाल से लेकर पैरों के नाखून तक को प्रभावित करता है.
पर्यावरण थिंक टैंक सीएसई के स्टेट ऑफ इंडियाज इन्वायरन्मेंट (SOI) रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषित हवा के कारण भारत में 10,000 बच्चों में से औसतन 8.5 बच्चे पांच साल का होने से पहले मर जाते हैं. वहीं चिकित्सकों के मुताबिक 28 वर्ष की उम्र के लोगों में भी चौथे चरण का कैंसर देखने को मिल रहा है, वह भी ऐसे लोगों में जो कभी धूम्रपान नहीं करते. 1988 में 90% फेफड़े के कैंसर धूम्रपान करने वालों में होते थे. अब गैर-धूम्रपान वालों में 50% मामले देखे जा रहे हैं. इसकी वजह प्रदूषण है.
यह भी पढ़ेंः प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली में है 'राजीव चोक', 'कुतुब बीमार', 'हौज खांसी', 'सफदरलंग', 'धूलचंद' और 'मरियागंज'
वहीं गर्भवती महिलाएं जब प्रदूषित हवा में सांस लेती हैं तो उन्हें और गर्भस्थ शिशु को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई महिलाओं का समय पूर्व जहां प्रसव हो जाता हैं वहीं बच्चे में जन्म से ही शारीरिक या मानसिक दोष की आशंका बढ़ जाती है, यहां तक उसकी मृत्यु भी हो सकती है.
प्रदूषण का दुष्प्रभाव
यह भी पढ़ेंः प्रदूषण से जूझ रहा Delhi-NCR, चीन से सबक क्यों नहीं लेती सरकार
यह भी पढ़ेंः Delhi-NCR की जहरीली हवा से बचना है तो आपके लिए सबसे सस्ता और टिकाऊ उपाय ये है