Advertisment

असम में कोरोना वायरस का तांडव, संक्रमण से अब तक एक हजार लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, असम की रिकवरी दर आठ पूर्वोत्तर राज्यों में 97.90 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि अरुणाचल प्रदेश 97.98 प्रतिशत के साथ सूची में सबसे ऊपर है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Corona new strain unleashed in Meerut

कोरोना वायरस से एक हजार लोगों की मौत( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

असम में कोरोनावायरस से अब तक 1 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. राज्य में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,14,432 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, असम की रिकवरी दर आठ पूर्वोत्तर राज्यों में 97.90 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि अरुणाचल प्रदेश 97.98 प्रतिशत के साथ सूची में सबसे ऊपर है.

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अब तक कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2,14,432 हो गई है, जिसमें से 2,09,936 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 3,493 है. वहीं अगर बात राजधानी दिल्ली की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1935 नए मामले सामने आए हैं जबकि कुल मामलों की संख्या अब 6,05,470 तक जा पहुंची है. 

वहीं राजधानी दिल्ली में अगर पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा अब 3191 तक जा पहुंचा है जबकि कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या के बारे में बात करें तो अब तक कुल ठीक हुए मरीज 5,78,116 है. जबकि दिल्ली में 3% से भी कम कोरोना के एक्टिव मरीज़ बचे, अब तक सबसे कम रिकवरी रेट भी अब तक के शीर्ष स्तर पर है. पिछले 24 घंटों में 1935 नए मामले, 47 की मौत  30 अक्टूबर के बाद आज 12 दिसंबर को इतनी मौत रिपोर्ट हुई है. 

रिकवरी रेट- 95.48%

एक्टिव मरीज़- 2.86%

डेथ रेट- 1.65%

पॉजिटिविटी रेट- 2.64%

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 47
अब तक हुई कुल मौत- 9981

एक्टिव मामले- 17,373 (3 सितंबर के बाद सबसे कम)

पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 73,413
अब तक हुए कुल टेस्ट- 71,50,568

Source : IANS

One Thousand People dead from Corona virus corona-virus Corona Virus infection in Assam
Advertisment
Advertisment
Advertisment