देश में बढ़ रहे ओमीक्रॉन के मामले, पुणे में 10 नए मामले आए सामने

मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में ओमीक्रॉन के दस और नए मामले सामने आए हैं. पुणे के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी कि हवाई अड्डे पर लगभग 30 हजार यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया.

मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में ओमीक्रॉन के दस और नए मामले सामने आए हैं. पुणे के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी कि हवाई अड्डे पर लगभग 30 हजार यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया.

author-image
Pradeep Singh
New Update
omicron

ओमीक्रॉन( Photo Credit : NEWS NATION)

Omicron: ओमीक्रॉन से दुनिया भयभीत है. भारत में भी ओमीक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में ओमीक्रॉन के दस और नए मामले सामने आए हैं. पुणे के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी कि हवाई अड्डे पर लगभग 30 हजार यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया. इनमें से दस लोगों में ओमीक्रॉन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,822 मामले सामने आए हैं जो कि 558 दिनों में सबसे कम है. हालांकि ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस दौरान 220 लोगों की मौत भी हो गई. इसके अलावा 10,004 लोग स्वस्थ भी हुए और रिकवरी दर 98.36 फीसदी पहुंच गई है. 

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 95,014 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 554 दिनों बाद सबसे कम है. वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल 3,46,48,383 मामले आ चुके हैं जबकि कुल 3,40,79,612 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,73,757 हो गई है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 128 करोड़ के पार हो गया है. 

ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए और भी अधिक प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए चर्चा कर रही है. मध्यप्रदेश में भी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, जबलपुर में 28 वर्षीय जर्मन नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसका नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है.

कोरोना (COVID-19) महामारी के प्रकोप के कारण जनगणना 2021 और संबंधित क्षेत्र की गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है. जनगणना 2021 के संचालन के लिए सरकार के निर्देश 28 मार्च 2019 को अधिसूचित किए गए थे. लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी. 

ब्रिटेन के कई इलाके में ओमीक्रॉन वैरिएंट ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. देश में 336 मामले सामने आने के बाद विशेषज्ञों का कहना है कि यहां कम्युनिटी स्प्रेड की शुरुआत हो गई है. कई इलाकों में लोग तेजी से चपेट में आ रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • देश में अब कुल 95,014 सक्रिय मरीज
  • पुणे में ओमीक्रॉन के 10 और नए मामले सामने आए
  • जबलपुर में 28 वर्षीय जर्मन नागरिक कोरोना पॉजिटिव  

Source : News Nation Bureau

covid-19 Omicron cases increasing 10 new cases reported in Pune
Advertisment