ओडिशा में एक-दूसरे से जुड़ी जुड़वां बच्चियों की इलाज के दौरान मौत

ओडिशा के नयागढ़ जिले की आपस में जुड़ी हुई जुड़वां बच्चियों गंगा और यमुना की बुधवार रात कटक के शिशु भवन में मौत हो गई।

ओडिशा के नयागढ़ जिले की आपस में जुड़ी हुई जुड़वां बच्चियों गंगा और यमुना की बुधवार रात कटक के शिशु भवन में मौत हो गई।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ओडिशा में एक-दूसरे से जुड़ी जुड़वां बच्चियों की इलाज के दौरान मौत

ओडिशा में जुड़वा बच्चों की मौत

ओडिशा के नयागढ़ जिले की आपस में जुड़ी हुई जुड़वां बच्चियों गंगा और यमुना की बुधवार रात कटक के शिशु भवन में मौत हो गई। आपस में जुड़े होने के कारण इन दोनों बच्चियों के पास एक ही हृदय और लीवर था। 

Advertisment

शिशु भवन के अध्यक्ष सरोज सत्पथी ने कहा कि विशेषज्ञों की एक टीम के अत्यधिक प्रयासों के बावजूद इन जुड़वां बच्चियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

उन्होंने कहा, 'बच्चियों की हालत कल रात खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी और हृदय गति बंद हो जाने के बाद उनकी मौत हो गई।'

और पढ़ें: मनमोहन ने कहा-UPA के खिलाफ प्रोपेगेंडा था 2G घोटाला, सरकार का पलटवार

बच्चियां जन्म से ही सीने से जुड़ी हुई थीं। उनके पास मस्तिष्क को छोड़कर हृदय, लीवर सहित कई अन्य महत्वपूर्ण अंग अलग-अलग नहीं थे। 

किशोर दत्ता व सुमित्रा दत्ता की संतान गंगा-जमुना का जन्म सरंकुल गांव के एक निजी क्लीनिक में एक दिसंबर को हुआ था। इसके बाद इन दोनों बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए शिशु भवन में भर्ती करा दिया था। 

राज्य सरकार ने दोनों बच्चियों के इलाज पर होने वाला खर्च उठाने की घोषणा की थी।

और पढ़ें:  सर्दियों में घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए करें ये काम

Source : IANS

Ganga odisha conjoined twins jamuna
      
Advertisment