Advertisment

कैंसर कोशिकाएं नष्ट करने वाली एंटीबॉडी की पहचान, न्यूयॉर्क के रिसर्चर्स का दावा

न्यूयॉर्क के रिसर्चर्स का दावा है कि एंटीबॉडी जानलेवा कैंसर से लड़ने की प्रतिरोघी क्षमता को बढ़ा सकती है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
कैंसर कोशिकाएं नष्ट करने वाली एंटीबॉडी की पहचान, न्यूयॉर्क के रिसर्चर्स का दावा

कैंसर सेल (सांकेतिक फोटो)

Advertisment

एंटीबॉडी जानलेवा कैंसर से लड़ने की प्रतिरोघी क्षमता को बढ़ा सकती है। यह दावा है न्यूयॉर्क के रिसर्चर्स का। न्यूयॉर्क के शोधकर्ताओं ने पाया कि एक एंटीबॉडी कैंसर से लड़ने की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ा सकती है और कैंसर के विकास को रोक सकती है। 

इसे मूल रूप से ऑटोइम्यून की स्थिति मल्टीपल स्केलेरोसिस से विकसित किया गया है। इस शोध का प्रकाशन 'जर्नल साइंस इम्यूनोलॉजी' में किया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि एंटीबॉडी से कैंसर की वृद्धि मेलेनोमा (त्वचा कैंसर), ग्लिओब्लास्टोमा (ब्रेन कैंसर) व कोलोरेक्टल कार्सिनोमा में कम हो जाती है।

एंटीबॉडी खासतौर से टी कोशिकाओं को लक्षित करता है जो इसके बदले में प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में सहायता करता है।

बचपन का मोटापा जीवन भर के लिए डिप्रेशन का बन सकता है कारण

टी-कोशिकाएं खुद की बर्दाश्त करने की प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाएं रखने में मददगार होती है, जो अनजाने में शरीर को प्रतिरक्षा प्रणाली की पहचान कर व कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर कैंसर की वृद्धि को रोकती हैं।

ब्रिघम के न्यूरोलॉजिस्ट होवर्ड वेनियर व बोस्टन के महिला अस्पताल के शोधकर्ताओं ने कहा कि वे एंटीबॉडी का इस्तेमाल कर ट्रेग्स को लक्ष्य बनाते हैं।

इस दल ने तथाकथित एंटी-एलएपी एंटीबॉडी को विकसित किया है, जो मल्टीपल स्केलेरोसिस के विकास की जांच के लिए विकसित की गई। लेकिन उन्होंने पाया कि यह कैंसर के शोध में भी कारगर है।

इस शोध में टीम ने एंटी एलएपी एंटीबॉडीज के ट्रेग की जरूरी क्रियाविधि को रोकने व कैंसर से लड़ने में प्रतिरक्षा प्रणाली की क्षमता को बहाल करने की भूमिका के बारे में अध्ययन किया है।

तंदरुस्त रहने के लिए एक्सरसाइज से घटाइए हड्डियों का फैट

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

cancer RESEARCH health
Advertisment
Advertisment
Advertisment