अगर नहीं चाहते कि बिगड़े digestive system, तो ना करें breakfast में इन चीजों का सेवन

ब्रेकफास्ट मील सोच-समझकर खाना चाहिए क्योंकि ब्रेकफास्ट में हेल्दी ना खाने से बॉडी में और कई तरह की दिक्कतें आने लगती है. इसलिए, नाश्ते में इन चीजों को बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे बॉडी को बहुत नुकसान होता है.

ब्रेकफास्ट मील सोच-समझकर खाना चाहिए क्योंकि ब्रेकफास्ट में हेल्दी ना खाने से बॉडी में और कई तरह की दिक्कतें आने लगती है. इसलिए, नाश्ते में इन चीजों को बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे बॉडी को बहुत नुकसान होता है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Food items that increase body fat and weakens digestive system

Food items that increase body fat and weakens digestive system( Photo Credit : न्यूज नेशन)

नाश्ते के दौरान कुछ भी खाना पूरे दिन पर असर डालता है. अगर सुबह का नाश्ता हेल्दी नहीं हुआ तो पूरे दिन काम में मन नहीं लगता है. लेकिन, सुबह का नाश्ता हेल्दी ना करने से और भी कई नुकसान होते है. जो सबको नहीं पता होते. जैसे कि वेट बढ़ना और डाइजेशन सिस्टम वीक होना. लेकिन, अब जरा उन चीजों पर भी नजर डाल लें कि आखिर वो हैं कौन-सी. जिन्हें आप रोजाना खाते भी है. लेकिन, आपको पता नहीं होता. तो, चलिए उन चुनिंदा फूड आइटम्स की लिस्ट देख लीजिए. 

Advertisment

                                          publive-image

जिसमें सबसे पहले नंबर पर कुकीज आती है. कुकीज में मैदा के अलावा घी और क्रीम का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होता है. जो कि नाश्ते में खाने के लिए बिल्कुल भी अच्छा ऑप्शन नहीं है. इसलिए, नाश्ते में इन चीजों को नहीं खाना चाहिए. 

                                          publive-image

इसी लिस्ट में पकौड़े और कचौड़ियां भी आती है. सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट में तला भुना खाने से डाइजेशन सिस्टम तो वीक होता ही है. इसके साथ ही आपका फैट भी बढ़ने लगता है. इसलिए, जितना हो सके सुबह के नाश्ते में इन चीजों को अवॉइड करना चाहिए. 

                                           publive-image

वहीं आजकल के बच्चों को नाश्ते में हैवी ब्रेकफास्ट का शौक होता है. जिसमें वो नूडल्स, चिली पोटैटो जैसे चाइनीज शामिल कर लेते है. लेकिन, ब्रेकफास्ट इतना भी हैवी नहीं करना चाहिए कि पूरा दिन वो डाइजेस्ट ही ना हो. इसलिए, नाश्ते के टाइम पर नूडल्स जैसी चीज नहीं खानी चाहिए. 

                                           publive-image

वहीं इस लिस्ट में लास्ट नंबर पर चिप्स आते है. अब, चाहे बात कचौड़ी की हो या पकौड़ी की. उसके साथ ही चिप्स भी शामिल है. क्योंकि चिप्स भी तले भुने ही होते है. इन्हें डीप फ्राई किया जाता है. जिसकी वजह से इन्हें सुबह नाश्ते में खाना नुकसानदायक हो सकता है. 

body fat weak digestive system reduce your body fat healthy digestive system fried food items health benefits digestion process breakfast meal
Advertisment