New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/27/82-fb.jpg)
अंगदान
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अंगदान
भारत में अंगदान की स्थिति चिंता का विषय है। अंगदान के इंतजार में कई लोग अपना दम तोड़ देते है। जागरूकता और ज्ञान की कमी के कारण हमारे देश में अंगों की बर्बादी होती है।
हमारे देश में अंग डोनर्स की कमी के कारण अंगों के लिए इंतजार करते-करते 90 प्रतिशत रोगियों की मृत्यु हो जाती है। अंग दान को लेकर आपके मन में कई सवाल उठते होंगे, इसे जुड़े कई मिथ भी अपने सुनेंगे। इन्ही के जवाब टाइम्स ऑर्गन डोनेशन ड्राइव ने दिए है।
* क्या अंग दान करने के बाद ब्लड डोनेट कर सकते है?
अगर आपने हाल ही में ऑर्गन डोनेट किया है तो आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते है.
*अंग और टिश्यू दान मेरे शरीर को डिसफिगर कर देगा
यह बिलकुल गलत है। दान किए गए अंगों को सर्जरी की मदद से लिया जाता है, जो शरीर को डिसफिगर नहीं करता है।
*मेरी सेहत ठीक नहीं है और आंखें भी कमजोर है। कोई भी मेरे अंग या टिश्यू नहीं लेना चाहेगा।
बहुत कम मेडिकल कंडीशन आपको डोनेट करने से मना कर सकती है। यह निर्णय सख्त चिकित्सा मानदंडों पर आधारित है। इस बात का पता लगाया जा सकता है कि कुछ अंग ट्रांसप्लांट के लिए ठीक है या नहीं हैं, लेकिन अन्य अंग और टिश्यू ठीक ट्रांसप्लांट हो सकते हैं।
*लोग अंगों को खरीद और बेच सकते हैं ?
'मानव अंगों के प्रत्यारोपण अधिनियम' अंगों में किसी भी व्यावसायिक व्यवहार को प्रतिबंधित करता है और ऐसा करना एक दंडनीय अपराध बनाता है।
*मैं 18 साल से कम उम्र का हूं। मैं यह निर्णय लेने के लिए बहुत छोटा हूं।
बिलकुल सही, अंगदान करने से पहले माता-पिता की इजाजत लेना बेहद जरूरी है। आप अपने पेरेंट्स को अपनी इच्छा के बारे में बताएं। न सिर्फ वयस्क बल्कि बच्चों को अभी अंगों की भी जरूरत होती है। ज्यादातर उन्हें छोटे अंगों की जरूरत पड़ती है।
*मैं अंग दान करने के लिए बहुत बूढ़ा हूं कोई भी मेरे अंग ट्रांसप्लांट के लिए नहीं चाहेगा..
70 और 80 साल की उम्र के अंगों को सफलतापूर्वक दाताओं से ट्रांसप्लांट किया गया है यह निर्णय सख्त चिकित्सा मानदंडों पर आधारित है, न कि उम्र पर।
और पढ़ें: National Organ Donation Day: दूसरों को दें नया जीवन, जानें अंगदान से जुड़ी कुछ बातें
अंगदान से जुड़े कुछ तथ्य:
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने हदिया से पूछा, भविष्य का क्या है प्लान तो जवाब मिला सिर्फ 'आजादी'
ऑर्गन इंडिया के मुताबिक भारत में दो लाख कॉर्निया ट्रांसप्लांट की जरूरत है लेकिन सिर्फ 50 हजार कॉर्निया ही डोनेट हो पाते है। ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन का इंतजार करने वाले मरीज करीब 586 हवाईजहाज़ में भरे जा सकते है इसका मतलब ये है कि करीब पांच लाख लोग ट्रांसप्लांटेशन के इंतजार में है।
और पढ़ें: Ind Vs SL: भारतीय टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त
Source : News Nation Bureau