logo-image

CoronaVirus Lockdown: नारायण सेवा संस्थान का दिव्यांगों को नि:शुल्क परामर्श के लिए अभियान

गैर सरकारी संगठन नारायण सेवा संस्थान ने लॉकडाउन के वर्तमान दौर में दिव्यांग लोगों को निशुल्क आनलाइन चिकित्सा परामर्श देने के लिये ‘परामर्श’ अभियान शुरू किया है.इस अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम दिव्यांग लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श सेवाए

Updated on: 13 May 2020, 12:10 PM

नई दिल्ली:

CoronaVirus Lockdown: गैर सरकारी संगठन नारायण सेवा संस्थान ने लॉकडाउन के वर्तमान दौर में दिव्यांग लोगों को निशुल्क आनलाइन चिकित्सा परामर्श देने के लिये ‘परामर्श’ अभियान शुरू किया है.इस अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम दिव्यांग लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराएगी. यह अभियान फेसबुक और यूट्यूब पर 10 मई से 14 मई तक रोजाना सुबह 10 बजे से एक घंटे तक लाइव रहेगा.

ये भी पढ़ें: पी चिदंबरम का बयान, कल PM मोदी ने दिया खाली पन्ना, एक-एक पैसे पर रखेंगे नजर

संस्थान की ओर से जारी एक बयान के अनुसार पांच दिवसीय लाइव सत्रों के दौरान, गैर कोविड- 19 मरीजों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जाएगा और सामान्य बीमारियों के बारे में आवश्यक परामर्श प्रदान किया जाएगा.आनलाइन सत्र में चिकित्सा विशेषज्ञ नेचुरोपैथी, कृत्रिम अंग और फिजियोथेरेपी पर जानकारी प्रदान करेंगे.

नारायण सेवा संस्थान अस्पताल के डॉ. मानस रंजन साहू ने कहा, 'दिव्यांग लोगों को अपने रोजमर्रा के जीवन में भी अनेक गंभीर रोगों का सामना करना होता है और कई बार वे उपयुक्त चिकित्सा सेवाओं को प्राप्त किए बिना जीवन की चुनौतियों का सामना करते हैं.'