दिल संबंधी बीमारियों को नहीं रोक सकते मल्टीविटामिन और मिनरल

करीब 18 शोधों के एक विश्लेषण में सामने आया है कि मल्टीविटामिन दिल के दौरे, स्ट्रोक या दिल संबंधी बीमारियों से होने वाली मौतों को नहीं रोकते हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दिल संबंधी बीमारियों को नहीं रोक सकते मल्टीविटामिन और मिनरल

अगर आप अपने दिल के स्वास्थ्य के लिए मल्टीविटामिन और मिनरल की खुराक ले रहे हैं तो सोचने की जरूरत है। करीब 18 शोधों के एक विश्लेषण में सामने आया है कि मल्टीविटामिन दिल के दौरे, स्ट्रोक या दिल संबंधी बीमारियों से होने वाली मौतों को नहीं रोकते हैं।

Advertisment

शोध का प्रकाशन पत्रिका 'सर्कुलेशन कार्डिवेस्कुलर क्वालिटी एंड आउटकम्स' में किया गया है। इसमें मल्टीविटामिन, मिनरल की खुराक लेने और दिल संबंधी बीमारियों से मौत के जोखिम में कमी में कोई संबंध नहीं पाया गया है।

ये भी पढ़ें: इस वजह से केरल की बजाय श्रीलंका बनता रहा है भारतीयों की पंसद

बर्मिंघम में अलबामा विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर जूनसेक किम ने कहा, 'हमने वैज्ञानिक साक्ष्य के साथ शरीर का बारीकी से मूल्यांकन किया। हमें दिल के दौरे, स्ट्रोक या दिल संबंधी बीमारी से मौत को रोकने के लिए मल्टीविटामिन और मिनरल के इस्तेमाल का कोई फायदा नहीं दिखाई दिया।'

शोधकर्ताओं के अनुसार, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन दिल संबंधी बीमारियों को रोकने के लिए मल्टीविटामिन व मिनरल की खुराक की सिफारिश नहीं करती है।

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों लगती है भूख? रिसर्च में मिला इसका जवाब

Source : IANS

health news Heart Disease
      
Advertisment