सावधानः उबासी के समय खुला का खुला रह जाता है मुंह, क्या है बीमारी, लक्षण और बचाव

डॉक्टर एंथनी का कहना है कि यह बहुत ही दुर्लभ स्थिति है, लेकिन यह किसी के भी साथ हो सकता है. इसका मुख्य कारण उबासी के जबड़े का अपनी जगह से हट जाता है.

डॉक्टर एंथनी का कहना है कि यह बहुत ही दुर्लभ स्थिति है, लेकिन यह किसी के भी साथ हो सकता है. इसका मुख्य कारण उबासी के जबड़े का अपनी जगह से हट जाता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
yawn

yawn( Photo Credit : File Pic)

हम सभी लोग आलस के समय मुंह खोलकर उबासी लेते हैं. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन क्या हो कि आप उबासी के लिए मुंह खोले और बंद न कर पाएं. हाल ही में  एक लड़की के साथ ऐसी ही घटना घट गई है. उसने उबासी के लिए अपना मुंह खोला और फिर बंद नहीं कर पाई. इसके लिए उसको अस्तपाल में भर्ती कराना पड़ा. डॉक्टर ने जब उसकी जांच की तो पाया वह एक प्रकार की बीमारी से ग्रसित थी, जो किसी को भी हो सकती है. ओपन लोक नाम की यह बीमारी कई बार गंभीर परिस्थिति पैदा कर देती है. 

Advertisment

दरअसल, जेना सिनातरा नाम की लड़की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. 21 साल की जेना के साथ घटी इस घटना को उसने कैमरे में कैद कर लिया. यही नहीं उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर किया है. जेना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि मैं यकीन नहीं कर सकती कि मेरे साथ ऐसा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल घटना से जुड़े एक अन्य वीडियो में मिशिगन के एक सर्जन डॉक्टर एंथनी यून ने बताया कि जेना के जबड़े में पैदा हुई ये स्थिति ओपन लॉक बीमारी है. इस बीमारी में जबड़ा खुलने के बाद बंद नहीं हो पाता. सामान्यत ऐसा उबासी लेते समय होता है. डॉक्टरों ने जेना का एक्सरे कर जबड़े को फिर से ठीक कर दिया. डॉक्टरों ने जेना से कहा कि हम आपकी मसल्स को थोड़ा रिलैक्स करने जा रहे हैं और फिर इसको पहले वाली स्थिति में लाने का प्रयास करेंगे. 

डॉक्टर एंथनी यून ने बताया कि उबासी के समय जेना की तरफ से की गई जल्दबाजी की वजह से उसका जबड़ा अपनी जगह से हट गया और मुंह खुला का खुला रह गया. इलाज के बाद जेना ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ढेर सारी दवाओं के बाद चार डॉक्टरों ने मेरे जबड़े को ठीक कर दिया. वीडियो में जेना के मुंह पर पट्टी बंधी देखी जा सकती है. वहीं, डॉक्टर एंथनी का कहना है कि यह बहुत ही दुर्लभ स्थिति है, लेकिन यह किसी के भी साथ हो सकता है. इसका मुख्य कारण उबासी के जबड़े का अपनी जगह से हट जाता है. हालांकि इलाज के बाद यह परेशानी ठीक हो जाती है.

Source : News Nation Bureau

yawn us influencer jaw stuck open woman yawns hard jaw stuck
Advertisment