Corona संक्रमितों की संख्या 25 हजार पर, 154 दिन बाद राहत के संकेत

भारत में 154 दिनों के बाद फिर से 25 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आये. इस दौरान कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटी है. कोरोना के कुल सक्रिय मामले घटकर 3,69,846 रह गए, जोकि पिछले 146 दिनों की सबसे कम रहा है.

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
COVID 2nd DOSE

NEW CORONA CASES IN INDIA( Photo Credit : News Nation)

भारत में 154 दिनों के बाद फिर से 25 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आये. इस दौरान कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटी है. कोरोना के कुल सक्रिय मामले घटकर 3,69,846 रह गए, जोकि पिछले 146 दिनों की सबसे कम रहा है. इस दौरान रिकवरी रेट का प्रतिशत 97.41 प्रतिशत ही रहा. हालांकि अभी स्थिति बेहद सामान्य है, लेकिन आने वाले दिनों में हालात गंभीर हो सकते हैं. इस लिए हमें बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है. साथ ही फेस मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी का पालन करना भी काफी जरूरी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल के बाद अब पूर्वोत्तर में होगा TMC-BJP का आमना-सामना

कोरोना टीकाकरण की रफ्तार से घटे कोरोना केस

भारत में अब तक 55.47 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस के टीके लगे हैं. एक तरफ तेजी से घट रहे नए केसों और दूसरी तरफ टीकाकरण की रफ्तार ने कोरोना की गति को थामने का काम किया है. इसके चलते लंबे समय के बाद वीकली पॉजिटिविटी रेट अब 2 फीसदी से भी कम हो गया है. डेली पॉजिटिविटी भी अब महज 1.61 फीसदी ही रह गया है. बीते 22 दिनों से यह 3 फीसदी से कम बना हुआ है. अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर के पीक के मुकाबले देखें तो अब हालात काफी अच्छे हैं. उस दौरान महज एक दिन में ही नए केसों का आंकड़ा 3 से 4 लाख तक पहुंच गया था.

भारत में अब तक 3,14,48,754 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं और आज सामान्य जीवन जी रहे हैं. यही नहीं बीते 24 घंटे में ही 36,830 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. एक तरफ नए मामलों की संख्या 25 हजार के करीब होने और दूसरी तरफ 36 हजार लोगों के रिकवर होने के चलते एक ही दिन में एक्टिव केसों में करीब 10,000 की कमी देखने को मिली है. इसके अलावा वैक्सीनेशन की रफ्तार भी अब एक बार फिर से तेज हो गई है. बीते 24 घंटों में 88.13 लाख वैक्सीन डोज दी गई है, जो किसी एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

HIGHLIGHTS

  • देश में फिर से पांव पसारने की कोशिश कर रहा कोरोना
  • 154 दिन के बाद फिर से 25000 से ज्यादा कोरोना मामले आये सामने
  • कोरोना के कुल सक्रिय मामले घटे, सामने आया 146 दिनों में सबसे कम का आंकड़ा
NEW CORONA new corona cases in India corona cases in india
      
Advertisment