दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
इमरान मसूद मूल रूप से कांग्रेसी नहीं, बल्कि सपाई हैं: उदयवीर सिंह
दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
महाराष्ट्र में थ्रस्ट सेक्टर और उच्च प्रौद्योगिकी में 1.35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
आंध्र प्रदेश : सीएम नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर अमानवीय राजनीति करने का आरोप लगाया

Monsoon Skin Care: मानसून में ऐसे रखें पैरों का ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान

Foot Care Tips:बारिश में पांव से आती है बदबू, पैरों में हो गई है एलर्जी, दाद-खाज, खुजली तो कैसे करें इसका इलाज. आइए जानते हैं मानसून में पैरों की देखरेख करने का सही तरीका क्या है.

Foot Care Tips:बारिश में पांव से आती है बदबू, पैरों में हो गई है एलर्जी, दाद-खाज, खुजली तो कैसे करें इसका इलाज. आइए जानते हैं मानसून में पैरों की देखरेख करने का सही तरीका क्या है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Monsoon Foot Care Routine in hindi

Monsoon Foot Care Routine( Photo Credit : Social Media)

Monsoon Foot Care Routine: मानसून का मौसम आते ही सड़क पर हर तरफ पानी ही पानी भर जाता है. ऐसे में हमारे पैरों पर सबसे ज्यादा मानसून का असर देखने को मिलता है. बारिश के पानी में जगह-जगह पांव डूब जाते हैं. सड़कों पर सिर्फ बारिश का पानी ही नहीं बल्कि गंदे नालों का पानी भी बहकर आ जाता है. ऐसे में आपको अपने पैरों का ज्यादा ध्यान रखने की भी जरूरत है. बारिश के पानी से ना सिर्फ आपके पांव खराब होते है, आपकी एड़ियां फटती है बल्कि कई तरह की बीमारियों को भी इससे न्यौता मिलता है. ज्यादातर लोगों को बारिशो में फंगल इंफेक्शन, दाद-खाज, खुजली और एलर्जी की समस्या होती है. तो आप बारिश में अपने पांव की कैसे देखभाल कर सकते हैं आइए जानते हैं.  

Advertisment

बारिशों में इस तरह के फुटवियर इस्तेमाल करें
जो लोग बारिश के मौसम में जूते पहनकर बाहर निकलते हैं उनके जूते और जुराब दोनों बारिश के पानी से गीले हो जाते हैं ऐसे में उनके पांव में फंगल इन्फेक्शन होने के खतरा रहता है और पैरों से बदबू भी आने लगती है. ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप मानसून में प्लास्टिक के जूतों का इस्तेमाल करें. बारिश का पानी इनमें रुकता नहीं है और हवा लगते हैं ये जूते आसानी से सूख जाते हैं. 

सोने से पहले इस तरह करें पैरों की सफाई 
दिनभर बारिश में अंदर-बाहर आते हुए हमारे पैर बार-बार गीले होते है. हो सकता है कि काम की व्यस्त्ता के कारण आप उन्हें तुरंत साफ ना करे पाएं. लेकिन रात को सोने से पहले पांव को डिटॉल वाले पानी में 10 मिनट भिगोकर फिर साफ पानी से धोकर सुखाने के बाद क्रीम लगाकर ही सोएं. इससे आपके पांव ना सिर्फ बारिश में सुरक्षित रहेंगे बल्कि सुंदर भी दिखने लगेंगे. 

बारिश में पैरों को एक्सफोलिएट जरूर करें
हमारे पैरों पर डेड स्किन को हम गंभीरता से नहीं लेते जिसके कारण पांव की एड़ियां भी फटने लगती है. ऐसे में बारिश के मौसम में तो सबसे पहले यहीं पर इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. आप बारिश आने से पहले ही अपने पैरों को आज ही एक्सफोलिएट करें यानि पैरों को रगड़कर उनकी डैड स्किन को निकाल दें. थोड़ी देर पांव को गर्म पानी में डुबोकर स्क्रब करें फिर किसी ब्रश की सहायता से पांव रगड़कर साफ करें. पैरों को सुखाने के बाद इस पर अच्छे से मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करें. फुट क्रीम से पैरों की मसाज करना ना भूलें. 

यह भी पढ़ें: Makeup Tips: कैसे लगाएं फाउंडेशन कि मेकअप के बाद चेहरे पर ना आएं पैच

ध्यान दें - बारिश का मौसम आने से पहले ही पैरों के नाखून अच्छे से काट लें और हर वीकेंड पर आप अपने नाखून काटें. नाखूनों में जमा मैल बारिशों में फंगल इंफेक्शन का सबसे बड़ा कारण बन सकता है. 
इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ जुड़े रहिए. 

Monsoon skin care tips monsoon skin care routine Foot Care tips monsoon foot care
      
Advertisment