अब तक 800 से ज्यादा मरीजों में मंकीपॉक्स वायरस की पुष्टि, जानें कितना है खतरनाक 

दुनिया में मंकीपॉक्स के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं. अब तक ये बीमारी 30 से ज्यादा  देशों में फैल चुकी है. 800 से ज्यादा मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Monkeypox

Monkeypox ( Photo Credit : सांकेतिक फोटो)

दुनिया में मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox virus) के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं. अब तक ये बीमारी 30 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है. 800 से ज्यादा मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच विदेशी मीडिया में छपी रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि मंकीपॉक्स बीमारी हवा के जरिए फैल सकती है. जिस तरह से कोरोना का वायरस हवा में फैल रहा है, उसी तरह  मंकीपॉक्स भी तेजी से फैल रहा है. विशेषज्ञों ने नाइजीरिया में फैले मंकीपॉक्स का हवाला देते हुए कहा कि नाइजीरिया की एक जेल में 2017 में मंकीपॉक्स बीमारी फैली थी. वहां रहने वाले कैदियों के साथ मेडिकल कर्मियों को भी इसने अपनी चपेट में लिया था. इस दौरान लोग भी बीमारी के शिकार हो गए थे. इससे लगता है कि मंकीपॉक्स बीमारी भी कुछ मामलों में हवा के जरिए फैल सकती है.

Advertisment

पहले अमेरिका में मास्क पहनने का ऐलान किया गया था

इस बीमारी से निपटने के लिए पहले अमेरिका में मास्क पहनने का ऐलान किया गया था. मगर अमेरिका के सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल ने मंकीपॉक्स को लेकर अपनी पिछली घोषणा से पलटना पड़ा. इसके बाद कन्फ्यूजन शुरू हो गया. सेंटर ने शुरू में मास्क पहनने की सलाह दी थी, मगर बाद में उस सलाह को रद्द कर दिया गया. कोरोना महामारी फैलने के शुरुआती चरणों में भी सेंटर की तरफ से कुछ ऐसा ही किया गया. 

ये भी पढ़े:  मोदी कैबिनेट का बड़ा निर्णय, खरीफ फसलों के लिए MSP को दी मंजूरी

इस दौरान ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर इसे उल्लेखनीय संक्रामक रोग करार दिया. UKHSA में मंकीपॉक्स मामलों में निदेशक वेंडी शेफर्ड ने एक ब्रिटिश मेडिकल जर्नल से कहा कि मंकीपॉक्स को आगे फैलने से रोकना है तो इसका तेजी से इलाज करना बहुत जरूरी है. संदिग्ध मरीजों की सूचना देकर उन्हें आइसोलेट किया जाना चाहिए. मंकीपॉक्स को संक्रामक रोग की श्रेणी में डालकर, इसकी पहचान, इलाज और रोकथाम में तेजी आएगी.

गर्भवती महिलाओं को खतरा?

ऐसे सवाल सामने आए हैं कि क्या मंकीपॉक्स बीमारी गर्भवती महिलाओं और कोख में पल रहे बच्चों को भी प्रभावित करता है. इसे लेकर कांगों में हुए एक शोध का हवाला दिया जा रहा है. तब मंकीपॉक्स प्रभावित 216 महिलाओं पर शोध किया गया था, इसमें हर 5 में 4 महिलाओं को मिसकैरिज हो गया था. उनके अजन्मे बच्चों की जांच में वायरस और उसके अंश मिले थे.

HIGHLIGHTS

  • नाइजीरिया की एक जेल में 2017 में मंकीपॉक्स बीमारी फैली थी
  • कैदियों के साथ मेडिकल कर्मियों को भी इसने अपनी चपेट में लिया था
  • मंकीपॉक्स बीमारी भी कुछ मामलों में हवा के जरिए फैल सकती है

Source : News Nation Bureau

Monkeypox virus confirmed मंकीपॉक्स वायरस monkeypox virus dangerous
      
Advertisment