logo-image

Corona Vaccine : अब मॉडर्ना वैक्सीन सवालों में, अमेरिका में टीके से रिएक्शन के 1,200 से अधिक मामले

अमेरिका में कोविड-19 के खिलाफ बनी वैक्सीन मॉडर्ना को लेने के बाद से प्रतिकूल घटनाओं के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है.

Updated on: 23 Jan 2021, 12:37 PM

वॉशिंगटन :

अमेरिका में कोविड-19 के खिलाफ बनी वैक्सीन मॉडर्ना को लेने के बाद से प्रतिकूल घटनाओं के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां 10 जनवरी तक 1,200 से अधिक ऐसे मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 10 मामले एनाफिलेक्सिस या एलर्जिक रिएक्शन के पाए गए हैं. शुक्रवार को सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे ज्यादा 80 फीसदी भारतीय नागरिक कोरोना का टीका लगवाने को इच्छुक 

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने 18 दिसंबर, 2020 को मॉडर्ना कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी प्रदान किया था. बताया गया कि कोरोना से लंबी सुरक्षा के लिए टीके की दो खुराक जरूरी होगी. सीडीसी के मुताबिक, 10 जनवरी तक अमेरिका में मॉडर्ना कोविड-19 वैक्सीन की पहली 40,41,396 खुराके वितरित की गईं और इसके बाद 1,266 प्रतिकूल घटनाओं की रिपोर्ट वैक्सीन एडवर्स इवेंट रिपोर्टिग सिस्टम को सौंपी गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से निपटने लिए आएगी नई वैक्सीन

इनमें से 108 केस रिपोर्ट की पहचान पुन: समीक्षा के लिए की गई क्योंकि इन्हें संभवत: एलर्जिक रिएक्शन जैसे कि एनाफिलेक्सिस का केस माना जा रहा है. एनाफिलेक्सिस एक जानवेला एलर्जिक रिएक्शन है जिसका असर सामान्यत: वैक्सीनेशन के कुछ ही मिनटों या घंटों बाद दिखता है.