/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/11/75-DG8U77kUAAInQ3T.jpg)
महान एथलीट मिल्खा सिंह को शुक्रवार को विश्व स्वास्थय संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए शारीरिक गतिविधियों संबंधित गुडविल एम्बेसेडर नियुक्त किया है।
डब्लूयएचओ की दक्षिण-एशिया क्षेत्र की निदेशक पूनम खेत्रापल ने कहा, 'स्वास्थय के लिए शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना बेहद अहम है। उम्मीद है कि मिल्खा सिंह जैसे चैम्पियन के आने से इस क्षेत्र में शरीरिक गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले लोगों में इजाफा होगा।'
🇮🇳India’s legendary sportsperson #MilkhaSingh is WHO SEARO Goodwill Ambassador for #PhysicalActivity: https://t.co/0mtXMVDf8N#FlyingSikh🎽🏅 pic.twitter.com/VrClUjLcmo
— WHO South-East Asia (@WHOSEARO) August 11, 2017
उन्होंने कहा, 'उम्र, लिंग, शारीरिक क्षमता, सामाजिक-आर्थिक आधार चाहे जो भी हो, शारीरिक रूप से स्वास्थय रहना जरूरी है।'
उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, हर साल 85 लाख लोग दक्षिण- पूर्व क्षेत्र में गैर संचारी रोग (एनसीडी) के कारण मर जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: World organ donation day 2017: अंगदान के साथ नया जीवन देते है आप
Source : IANS