95% बैक्टीरियल फिल्टर इफिसिएंसी वाला Mi KN95 मास्क भारत में लांच

Xiaomi ने भारत में Mi KN-95 मास्क लांच कर दिया है. Xiaomi India की ओर से ट्विटर पर यह जानकारी दी गई है. Xiaomi India ने बताया है कि Mi KN 95 मास्क चार लेयर का है और इसमें 95 फीसदी बैक्टीरिया को रोकने की क्षमता है.

Xiaomi ने भारत में Mi KN-95 मास्क लांच कर दिया है. Xiaomi India की ओर से ट्विटर पर यह जानकारी दी गई है. Xiaomi India ने बताया है कि Mi KN 95 मास्क चार लेयर का है और इसमें 95 फीसदी बैक्टीरिया को रोकने की क्षमता है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
WhatsApp Image 2020 10 14 at 16 25 40

95% बैक्टीरियल फिल्टर इफिसिएंसी वाला Mi KN95 मास्क भारत में लांच( Photo Credit : Xiaomi)

Xiaomi ने भारत में Mi KN-95 मास्क लांच कर दिया है. Xiaomi India की ओर से ट्विटर पर यह जानकारी दी गई है. Xiaomi India ने बताया है कि Mi KN 95 मास्क चार लेयर का है और इसमें 95 फीसदी बैक्टीरिया को रोकने की क्षमता है. Mi स्टोर से Mi KN95 मास्क खरीदे जा सकते हैं. 2 मास्क का पैक 250 रुपये में मिल रहा है और पांच मास्‍क का पैक 600 रुपये में आएगा. 

Advertisment

शाओमी मास्‍क केवल सफेद कलर में उपलब्‍ध है. 2 लेयर मेल्ट-ब्लोन फैब्रिक बैक्टीरिया और छोटे पार्टिकल्स को फिल्टर करता है. शाओमी के मास्क का डिजाइन KN-95 मास्क की तरह है. कम वजन वाले इस मास्‍क में सॉफ्ट इयरलूप दिए गए हैं. मास्क में नोज-पिन होने से चश्मे पर भाप नहीं जमती है. कंपनी की ओर से यह दावा किया गया है कि बिना परेशानी के लोग इस मास्‍क को लंबे समय तक पहन सकते हैं. यह मास्‍क वाशेबल है और इसे धोकर आप फिर से पहन सकते हैं.

चार लेयर वाले Mi KN-95 फेस मास्क में में नॉन-वूलन मटेरियल इस्तेमाल किया गया है. मास्क में दो मल्टी-ब्लॉन फैब्रिक की लेयर बैक्टीरिया रोकने में सक्षम है. यह 95% से अधिक बैक्टीरियल फिल्टर एफिशिएंसी (BFE) के साथ सुरक्षा मानकों को पूरा करता है. यह मास्क 1 से 5 माइक्रोन साइज के बैक्टीरिया को रोकने में भी सक्षम है. 

XiaoMi ने पिछले महीने भारत में Mi ऑटोमैटिक साबुन डिस्पेंसर सहित स्मार्ट घरेलू उत्पादों की शृंखला शुरू की है. इससे कोरोना महामारी के बीच टच-फ्री हैंडवाश किया जा सकता है. Mi.com और Mi होम स्टोर्स के माध्यम से 999 रुपये में इसे खरीदा जा सकता है. Mi ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर 60-90 मिमी इंफ्रारेड सेंसिंग संग आता है.

Source : News Nation Bureau

mi Xiaomi MI Mask Bacterial Filter Efficiency Xiaomi Mask MI KN95 Mask शाओमी मास्‍क
      
Advertisment