उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, उत्तरकाशी भूस्खलन में दो शव बरामद
बिहार पहला राज्य जहां ई-वोटिंग के जरिये हुआ मतदान : सम्राट चौधरी
विवादों की 'रिंग' के सुल्तान : 20 साल में हैवीवेट चैंपियन, नॉकआउट पंच में माहिर
आप भी रोटी पर घी लगाकर खाते हैं तो हो जाएं सावधान, आचार्य बालकृष्ण ने बताए इसके नुकसान
बिहार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री की 'मन की बात'
'रामायण' में शबरी बन कभी इस एक्ट्रेस ने बटोरी थी सुर्खियां, फिर अंतिम दिनों में हो गया था बुरा हाल
'ये जाने का समय नहीं था', आरती सिंह ने शेफाली जरीवाला के लिए लिखा झकझोर देने वाला पोस्ट, पढ़कर भर आएंगी आंखें
पति और बेटे 'जॉय' संग देवोलिना पहुंचीं गुवाहाटी के भीमाशंकर धाम, बोलीं- दर्शन कर धन्य हो गई
पुरी रथयात्रा भगदड़ : दो अधिकारी निलंबित, डीएम-एसपी का तबादला, 25 लाख की मदद की घोषणा

संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं यह उपाय.. जरूर मिलेगा सुख

अगर जो महिलाएं किसी भी वजह से मां नहीं बन सकती हैं, उनके लिए कुछ खास तकनीकें मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल से महिलाओं को संतान सुख प्राप्त करने में मदद मिल सकती है...

अगर जो महिलाएं किसी भी वजह से मां नहीं बन सकती हैं, उनके लिए कुछ खास तकनीकें मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल से महिलाओं को संतान सुख प्राप्त करने में मदद मिल सकती है...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
child_happiness

child_happiness( Photo Credit : social media)

दांपत्य जीवन में बच्चे को जन्म देना सबसे खूबसूरत पलों में से एक होता है... लेकिन कई बार कुछ निजी परेशानियों के चलते, कई दंपति को ये सुख प्राप्ति नहीं होती. इससे न सिर्फ वे, बल्कि उनका पूरा परिवार ही परेशान रहता है. ऐसे में गर्भधारण करने में कठिनाई लोगों के लिए काफी गंभीर साबित हो सकती है. इसलिए अगर जो महिलाएं किसी भी वजह से मां नहीं बन सकती हैं, उनके लिए कुछ खास तकनीकें मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल से महिलाओं को संतान सुख प्राप्त करने में मदद मिल सकती है...

Advertisment

इनविट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF):

IVF एक प्रयुक्ति है जिसमें अंडानुवांछना और शुक्राणुनुवांछना को पेट्री डिश में संयोजित किया जाता है, और उसके बाद उत्तरोत्तर विकसित जननांग में प्रत्यारोपण किया जाता है.

इन्ट्रा-साइटोप्लास्मिक स्पर्म इंजेक्शन (ICSI):

ICSI एक अन्य प्रकार का विकल्प है जिसमें एक एकल शुक्राणु को अंडानुवांछना के साथ सीधे इंजेक्ट किया जाता है.

अंडानुवांछना (Ovum Donation):

अगर महिला अपने अंडानुवांछना की असमर्थ है, तो उसे किसी अन्य महिला के अंडानुवांछना का उपयोग कर सकती है.

गर्भधारण के बाद विकल्प (Surrogacy):

अगर महिला गर्भधारण करने में असमर्थ है, तो दूसरी महिला को सरोगेट (संजीवनी माता) बनाने का विकल्प हो सकता है.

आयुर्वेदिक और होमियोपैथिक उपचार:

कई आयुर्वेदिक और होमियोपैथिक तकनीकें हैं जो महिलाओं को संतान सुख प्राप्त करने में मदद कर सकती हैं.

अधिवास्त्रधारण (Adoption):

अगर बालक को स्वीकार करने का विचार किया जा सकता है तो अधिवास्त्रधारण एक सावधान रूप है.

यह सभी तकनीकें विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह और मार्गदर्शन में ही कियी जानी चाहिए, ताकि सुरक्षित और सफल प्रयास किया जा सके. इसके लिए सबसे पहले महिला को अपने डॉक्टर से मुलाकात करनी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

child child happiness
      
Advertisment