श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से मौत, इसे बिलकुल न करें नज़रअंदाज

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की आज दुबई में कार्डिएक अरेस्ट के कारण मौत हो गई। इस खबर से फिल्मी हस्तियों से लेकर फैंस तक को झटका लगा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से मौत, इसे बिलकुल न करें नज़रअंदाज

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (IANS)

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की आज दुबई में कार्डिएक अरेस्ट के कारण मौत हो गई इस खबर से फिल्मी हस्तियों से लेकर फैंस तक को झटका लगा है

Advertisment

दुनियाभर में हर तीन में से एक मौत दिल संबंधी रोगों के कारण होती है विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक 17.7 मिलियन लोग दिल के रोगों के कारण अपनी जिंदगी की जंग हार चुके है

अक्सर काफी लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते और बीमारियों को नज़रअंदाज़ करते है। श्रीदेवी की जिस कारण जान गई उसमे बचने की उम्मीद कम होती है इसलिए दिल संबंधी किसी भी रोग को बिलकुल नज़रअंदाज़ न करें। 

क्या होता है कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक ?

कार्डिएक अरेस्ट

कार्डिएक अरेस्ट में दिल का ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाता है। दिल के अंदर वेंट्रीकुलर फाइब्रिलेशन पैदा हो जाने के कारण का असर हार्ट बीट पर पड़ता है। ब्लड में फाइब्रिनोजन की मात्रा ज्यादा हो जाने पर भी सर्कुलेशन पर इसका बुरा असर पड़ता है। कार्डियक अरेस्ट में कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है। जिन्हें दिल की बीमारी होती है उनमें कार्डियक अरेस्ट की आशंका ज्यादा होती है।

हार्ट अटैक

हार्ट अटैक सर्कुलेटरी समस्या है। इसमें दिल से जुड़ी धमनियों सिकुड़ जाती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाता है, दिल की कोशिकाएं मर जाती हैं। इसे मायोकार्डियल इन्फार्क्शन या कोरोनरी थ्रोम्बोसिस भी कहते हैं।

और पढ़ें: पूरी दुनिया में मशहूर बॉलीवुड की 'हवा हवाई', सिंगापुर के इस रेस्तरां में लगी श्रीदेवी की गुड़िया

कार्डिएक अरेस्ट के लक्षण

कार्डिएक अरेस्ट अचानक ही आता है, लेकिन कभी-कभी इसके लक्षण भी नजर आते हैं:

  • छाती में दर्द
  • सांस लेने में तकलीफ
  • पल्पीटेशन
  • अचानक कमजोरी आना
  • चक्कर आना
  • बेहोशी
  • आंखों के आगे अँधेरा आ जाना

कार्डिएक अरेस्ट आने पर क्या करें?

  • अपना दायां हाथ मरीज के सीने पर रखें, दूसरा हाथ इसी के ऊपर रखें और उंगलियों को आपस में फंसा कर हथेलियों से करीब 10 मिनट तक सीने के बीच वाले हिस्से को दबाएं
  • डॉक्टर को तुरंत बुलवाएं लेकिन जब तक डॉक्टर न आये तब तक इस प्रक्रिया को न रोकें। नब्ज भी देखते रहे

और पढ़ें: बॉलीवुड की चांदनी 'श्रीदेवी' के निधन से सदमे में फ़िल्मी हस्तियां, मुंबई में घर के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़

Source : News Nation Bureau

cardiac arrest Sridevi
      
Advertisment