Advertisment

Covid-19: Corona से बचाने में ये घरेलू नुस्खे हैं बड़े असरदार, नहीं पड़ने देंगे आपको बीमार

कोरोना दिन पर दिन फैलता जा रहा है. सिर्फ अपने देश की बात करें तो इस समय यहां तीन तरह के वायरस यानी कि कोविड-19 (covid-19), डेल्टा (delta) और ओमिक्रोन (omicron) देखने को मिल रहे हैं. इनसे खुद को बचाए रखने के लिए ये नुस्खे आजमाएं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Covid-19 Remedies

Covid-19 Remedies( Photo Credit : istock)

Advertisment

कोरोना दिन पर दिन फैलता जा रहा है. जिसकी चपेट में लाखों लोग आ चुके हैं. वैसे भी इस टाइम कोरोना एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से परेशान कर रहा है. सिर्फ अपने देश की बात करें तो इस समय यहां तीन तरह के वायरस यानी कि कोविड-19 (covid-19), डेल्टा (delta) और ओमिक्रोन (omicron) देखने को मिल रहे हैं. बॉडी में वायरस के घुसने से थकान भरे शरीर, दर्द, खांसी, जुकाम, सिरदर्द, बेचैनी जैसे सिम्पटम्स दिखने लगते हैं. इन्हीं से बचने के लिए कुछ खास घरेलू उपाय (corona home remedies) अपनाकर इन वायरस को बढ़ने से रोका जा सकता है. तो, चलिए फटाफट से देख लें कि वो कौन-से घरेलू नुस्खे (home remedy for coronavirus) है जो कोरोना से बचा सकते है. 

                                                                publive-image

गरारे करें 
अगर आपको गले में किसी भी तरह की खराश लग रही है तो, गरारे करने से बहुत जल्दी फायदा होता है. इसलिए, गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करें. वहीं अगर जुकाम के कारण आपकी नाक बार-बार बंद हो रही है. तो, भांप यानी (health care tips) कि स्टीम लें. इससे बहुत जल्दी आराम मिलता है. आप गर्म पानी में मेडिकेडेट ऑइनमेंट डालकर भाप लें. ये तुरंत नाक खोलकर आपको राहत देता है और सिर का भारीपन (top 5 home remedies for corona) भी दूर करता है.

                                                               publive-image

लिक्विड चीजें लें 
अगर आपको बुखार लग रहा है तो, उस टाइम पर बॉडी में पानी की कमी हो जाती है. जिससे डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम हो सकती है. फ्लू, वायरस या कोरोना किसी भी तरह का बुखार होने पर हमेशा जितना हो सके लिक्विड चीजें (liquid food items) ही लें. डॉक्टर्स भी इसी की सलाह देते हैं. इसके लिए अपने खान-पीन में पानी, चाय, नारियल पानी और सूप वगैराह शामिल करें. आप हल्दी का दूध (home remedies for covid) भी इसमें शामिल करें. 

                                                            publive-image

जितने हो सके करें आराम
थकान, बॉडी पेन, सिर में भारीपन, कंफ्यूजन की कंडीशन, बेचैनी वगैराह जैसी प्रॉब्लम्स में आप ज्यादा फिजिकल और मेंटल मेहनत से बचें. ऐसे में जितना हो सके आराम करें और नींद पूरी करें. ऐसा करने से आपकी बॉडी का इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग होता है और आपकी बॉडी वायरस को खत्म करने में ज्यादा कैपेसिटी के साथ जुट जाती है.

                                                            publive-image

नाक में डालें तेल
घर से बाहर जाते टाइम हमेशा अपनी नाक में तेल की दो बूंद डालकर जाएं. इससे आप कोरोना वायरस के संपर्क में नहीं आते. 

                                                            publive-image

हेल्दी फूड खाएं
इस वायरस से बचने के लिए खास तौर से सर्दी में दोपहर के टाइम संतरा, बेर, बेरीज, केला खाने से बॉडी को हेल्दी (healthy food) रखने में मदद मिलती है. इस मौसम में आप गाजर, चुकंदर, शलजम, टमाटर और मूली की सलाद बनाकर दोपहर की गुनगुनी धूप में बैठकर जरूर खाएं.

home remedy for coronavirus liquid food items remedies for coronavirus infection co home remedies for covid best home remedies for covid 19 home remedies for corona top 5 home remedies for corona corona home remedies coronavirus home remedies healthy food
Advertisment
Advertisment
Advertisment