केरल: 24 घंटे में कोरोना केस 32 हजार के पार, 188 लोगों ने तोड़ा दम

देश में कोविड-19 (Covid-19) की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. कोरोना के नए केसों में वृद्धि देखने को मिल रही है. भारत में एक दिन में कोरोना के 47,092 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड से 509 लोगों को जान गंवानी पड़ी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Kerala Corona

केरल में 24 घंटे में कोरोना केस 32 हजार के पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोविड-19 (Covid-19) की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. कोरोना के नए केसों में वृद्धि देखने को मिल रही है. भारत में एक दिन में कोरोना के 47,092 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड से 509 लोगों को जान गंवानी पड़ी. इस बीच केरल में भी कोरोना केसों में तेजी आई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 32 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि 188 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं, एक दिन में 21,634 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं, जबकि राज्य में अभी भी 2,40,186 सक्रिय मामले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : फर्जी और सांप्रदायिक खबरें चिंताजनक, देश का नाम हो रहा बदनाम : सुप्रीम कोर्ट (लीड-1)

ओणम उत्सव समाप्त होने के एक सप्ताह बाद प्रतीत होता है कि केरल में लॉकडाउन के मानदंडों में ढील से अब तक ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, भले ही 24 घंटों में 1,74,307 नमूनों की जांच के बाद गुरुवार कोविड के  32097 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है. राज्य में मरने वालों की संख्या 21,149 पहुंच गई है. परीक्षण सकारात्मकता दर 18.41 प्रतिशत है.

केरल जैसे कुछ राज्यों को छोड़ दें तो देश में कोरोना वायरस के बहुत कम नए केस रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि केरल एक ऐसा राज्य है जहां 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. उन्होंने कहा कि चार राज्यों में 10,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश. बाकी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं. आपको बता दें कि वैज्ञानिक लगातार भारत में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं, जिसके चलते सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी ला दी है.

यह भी पढ़ें : भारत ने एक बार फिर अश्विन को बाहर रखा

राजेश भूषण ने कहा कि फरवरी 2021 में विदेशों की यात्री के भारत आने पर प्रोटोकॉल जारी किया था,  जिसमें मध्य-पूर्व, यूएम और युके को दो बार rtpcr टेस्ट करवा होगा (उड़ान से पहले, भारत आने के बाद)। अन्य देशों के लिए दुसरे भारत आने पर टेस्ट की जरूरत नहीं है लेकिन अब चीन, बंगालदेश, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बावे, बोस्वाना, मोरियश वालो को दो बार rtpcr टेस्ट करना होगा. केरल में आज 32,097 नए मामले, 188 मौतें और 21,634 ठीक होने की रिपोर्ट; सक्रिय मामले 2,40,186, परीक्षण सकारात्मकता दर 18.41% दर्ज किया गया.

Source : News Nation Bureau

Kerala covid-19 Kerala corona new case Corona Case in Kerala Kerala Government
      
Advertisment