सावधान: Immune System को बर्बाद कर रहा है फास्ट फूड, स्टडी में हुआ खुलासा

लंदन में हुई एक स्टडी के मुताबिक, फास्टफूड को ज्यादा खाने की वजह से लोगों के इम्यून सिस्टम पर इफेक्ट (junk food effects immunity) पड़ रहा है.

लंदन में हुई एक स्टडी के मुताबिक, फास्टफूड को ज्यादा खाने की वजह से लोगों के इम्यून सिस्टम पर इफेक्ट (junk food effects immunity) पड़ रहा है.

author-image
Megha Jain
New Update
fast food effects immunity

fast food effects immunity( Photo Credit : Unsplash)

फास्ट फूड खाना किसे पसंद नहीं होता. कोरोना (corona virus) हो या ओमिक्रॉन (omicron) लोग बाहर का खाना नहीं छोड़ते. लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि ये फास्ट फूड हेल्थ तो खराब करेगा ही लेकिन, आपकी इम्यूनिटी भी वीक (weak immune system) कर देगा. तो, शायद आप खाना छोड़ दे. और अगर इतने में भी नहीं छोड़ते है तो बता दें, ये फास्ट फूड आपको हॉस्पिटल भी पहुंचा सकता है. जी, ऐसा हम नहीं कह रहे ये तो लंदन में हुई एक स्टडी कह रही है. स्टडी के मुताबिक, फास्टफूड को ज्यादा खाने की वजह से लोगों के इम्यून सिस्टम पर इफेक्ट (junk food effects immunity) पड़ रहा है. बर्गर और चिकन नगेट्स के साथ-साथ प्रोसेस्ड फूड्स (processed foods) खाने से दुनियाभर में ऑटोइम्यून बीमारियां बढ़ती जा रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Benefits of Makhane: खाली पेट मखाने खाने के ये फायदे जबरदस्त, हार्ट से लेकर किडनी तक के लिए लाभदायक

दरअसल, फास्टफूड की वजह से लोगों का इम्यून सिस्टम कन्फ्यूज (confuse immune system) हो रहा है. साइंटिस्ट की मानें तो लोग बीमार हो रहे है क्योंकि फास्टफूड की वजह से उनका इम्यून सिस्टम एक हेल्दी सेल्स और बॉडी पर अटैक करने वाले वायरस जैसे किटाणुओं के बीच अंतर नहीं बता सकते है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन में फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट इस वजह की स्टडी कर रहे है. फिलहाल उन्हें उम्मीद है कि फास्ट-फूड खाने (fast food effects immunity) में फाइबर जैसे कोम्पोनेंट्स की कमी की वजह से ऐसा होता है. जो किसी इंसान के माइक्रोबायोम को इफेक्ट करता है. माइक्रोबायोम हमारे पेट में मौजूद माइक्रो-ऑगेनिज्म्स का एक ग्रुप है, जो अलग-अलग फिजिकल एक्टिविटीज को कंट्रोल करने में अहम रोल निभाते हैं. टाइप 1 डायबिटीज, गठिया, इंटेस्टाइन्स की सूजन की बीमारी, मल्टीपल स्केलेरोसिस के साथे ऑटोइम्यून बीमारी बॉडी द्वारा अपने खुद के टिशूज और ऑर्गन्स पर हमला करने की वजह होते हैं.

यह भी पढ़े : वैज्ञानिकों ने निकाला Omicron और Corona के वैरिएंट्स का तोड़, वायरस की कर देंगे छुट्टी

इसलिए, जितना जल्दी हो सके बच्चों को फास्ट फूड खाने से रोके. ताकि, कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए खतरे के बीच उनकी इम्यूनिटी पर असर पड़ने से बचाव हो सके. 

fast food effects immunity weak immune system Omicron variant confuse immune system corona-virus junk food effects immunity immune system is weak health tips immune system fast food weak immunity power
Advertisment