logo-image

इजराइल युद्ध के बीच एक और आफत! बच्चों में तेजी से फैल रही ये जानलेवा बीमारी... जानें बचाव के तरीके

इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध में एक और आफत आ पड़ी है. वहां के स्वास्थ्य मंत्रालयों में बच्चों के बीच पैर पसारते जानलेवा संक्रमण की जानकारी दी है...

Updated on: 09 Oct 2023, 11:33 AM

नई दिल्ली:

इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों में Measles यानि खसरे के व्यापक प्रकोप की चेतावनी दी है. आसार है कि, एक बार फिर से युद्ध संघर्ष के दौरान देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बुरी तरह से प्रभावित होने वाली है, जिसका खामियाजा देश के आमजन को भुगतना पड़ेगा. द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के Tel Aviv शहर में करीब-करीब 2 साल के चार बच्चे खसरे यानि Measles की इस गंभीर बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं...

The Israeli Pediatric Association यानि इजराइली बाल चिकित्सा संघ ने इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ, ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने पर जोर दिया है. साथ ही तमाम अधिकारियों ने बच्चों के पेरेंट्स से, बच्चों का तुरंत टीकाकरण करवाने को कहा है. ऐसे में चलिए इस बीमारी के बारे में जानें...

क्या है खसरा या Measles?

Measles, दरअसल rubeola नामक एक वायरस से होने वाला संक्रमण है, जो ज्यादातर बच्चों को अपना शिकार बनाता है. ये संक्रमण अत्यधिक संक्रामक होने की काबिलियत रखता है, जो बच्चों को अपने चपटे में लेकर घातक परिणाम दे सकता है. बता दें कि ये संक्रमण वायरस से संक्रमित होने के लगभग 10 से 14 दिन बाद अपने लक्षण प्रकट करता है, जिनमें सबसे आम संकेत और लक्षण कुछ इस प्रकार हैं...

  1. बुखार
  2. सूखी खांसी
  3. बहती नाक
  4. गला खराब होना
  5. सूजी हुई आंखें
  6. त्वचा पर चकत्ते, त्वचा पर छोटे-छोटे धब्बे

इसकी वजह क्या है?

दरअसल Measles सबसे ज्यादा मरीज के नाक और गले में पाया जाता है. ऐसे में जब कोई संक्रमित रोगी खांसता या छींकता है, तो संक्रामक बूंदें लंबे समय तक हवा में रह सकती हैं, जिससे ये संग्रमण फैलता है. 

बता दें कि Measles, rash से लगभग चार दिन पहले से लगाकर चार दिन बाद तक अत्यधिक संक्रामक होता है. ऐसे में लगभग 90 प्रतिशत लोग जो इससे संक्रमित नहीं है, या जिन्होंने इसका टीका नहीं लगवाया है, वे इसके वायरस के संपर्क में आकर संक्रमित हो सकते हैं. 

इसके टीके के बारे में जानें...

Measles जैसी बेहद ही गंभीर और खतरनाक बीमारी का टीका मौजूद है, ऐसे में इसकी वैक्सीन की दो खुराक इस संक्रमण को रोकने और जिंदगी बचाने में 97 फिसदी कारगर है.