Advertisment

कोरोना के बाद लोगों में फ़ैल रही आंतों की बीमारी, उत्तर कोरिया में आया पहला केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के प्रकोप के बीच उत्तर कोरिया में आंतों की बीमारी की वजह से नई महामारी फैल रही है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
korea

उत्तर कोरिया में आया पहला केस ( Photo Credit : borgon project)

Advertisment

कोरोना से बचने के लिए दुनिया में जहां लोगों ने खुद को फिट रखना शुरू किया है वहीं अब लोग इस वायरस से बचने के लिए सतर्क भी हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के प्रकोप के बीच उत्तर कोरिया में आंतों की बीमारी की वजह से नई महामारी फैल रही है. उत्तर कोरिया ने इस नई बीमारी को "एक्यूट एंटरिक महामारी" का नाम दिया है. इस बीमारी से पीड़ित कम से कम 800 परिवारों को अब तक दक्षिण ह्वांगहे प्रांत में सहायता मुहैया कराई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि यह हैजा या टाइफाइड हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- अमेरिका: चर्च के भीतर गोलीबारी में कई हताहत, हमलावर गिरफ्तार

 सभी निवासियों के लिए गहन जांच होनी चाहिए," और बच्चों और बुजुर्गों जैसे कमजोर लोगों के लिए ख़ास कर सही तरीके से जांच और उपचार होना चाहिए. साथ ही घर पर साफ़ सफाई और खुद को भी स्वस्थ रखने की सलाह दी जा रही है. ताकि ऐसी बीमारियों को बढ़ावा कम मिले. बीते साल दुनिया ने कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जिसमे वो कामयाब भी हुए. लेकिन अब इस नई बीमारी से बचने का एक ही रास्ता है और वो है अपने आस पास साफ़ सफाई रखना और खुद की इम्युनिटी मज़बूत रखना. ध्यान रहे कि ज्यादा तला भून आना खायें. और घर का स्वच्छ और साफ़ खाना खाएं. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी आतंकी को चीन का संरक्षण, आतंकी मक्की को ब्लैक लिस्ट करने का विरोध 

Source : News Nation Bureau

north korea news intestinal disease in north korea Disease north korea nuclear north korea unnamed disease
Advertisment
Advertisment
Advertisment