International Yoga Day 2019: ये हैं योग के वो 5 फायदे जो कर देंगे आपकी जिंदगी आसान

एक सेहतमंद जीवन के लिए योग काफी महत्वपूर्ण हैं. भैतिक, आध्यात्मिक, मानसिक और आत्मिक विकास में ये एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
International Yoga Day 2019: ये हैं योग के वो 5 फायदे जो कर देंगे आपकी जिंदगी आसान

आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देशभर में योग कार्यक्रम आयोजित किए जाए रहे हैं. रांची में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और 40 हजार आम लोगों के साथ योग करेंगे. योग दिवस के दिन जगह-जगह योग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाता है और इसके फायदों के बारे में बताया जाता है.  एक सेहतमंद जीवन के लिए योग काफी महत्वपूर्ण हैं. भैतिक, आध्यात्मिक, मानसिक और आत्मिक विकास में ये एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आइए जानते हैं क्या है इसके फायदे- 

Advertisment

यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2019: थोड़ी देर में 40 हजार लोगों के साथ रांची में योग करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

योग के फायदे

1. योग करने से न केवल शरीर को मजबूती मिलती है बल्कि अंदरुनी रूप से भी सकारात्मकता का संचार होता है.

2. योग दिनभर की भागदौड़ से हुए तनाव और थकान को दूर करता है और लोगों को शांति पहुंचाका है

3. इसके अलावा कई बीमारियां भी केवल योग करने से ही ठीक हो जाती है जिनमें शुगर, गठिया, ब्लड प्रेशर, पेट की बीमारियों और अस्थमा भी शामिल हैं. योग करने से लोगों की उम्र भी बढ़ती है

4. योग मानसिक और शारीरिक तनाव को दूर करने के साथ ही भावनात्मक रूप से परेशान लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है.

5. योग न केवल आपको फिट रहने में मदद करता है बल्कि आपके अंदर सकारात्मकता का संचार करता है जिससे आपका मन खुश रहता है और शरीर में फुर्ती भी रहती है.

International Yoga Day 2019 World Yoga Day 2019 21 june international yoga day Ranchi Narendra Modi international yoga day celebratio RAGHUBAR DAS international-yoga-day Jharkhand Prabhat Tara ground international yoga day theme
      
Advertisment