इंदौर: महिला के पेट से निकला 1.5 किलो बालों का गुच्छा, तीन घंटे तक चला ऑपरेशन

इंदौर में डॉक्टरों की टीम ने 25 साल की महिला के पेट से 15 किलो का बालों का गुच्छा निकाला।

इंदौर में डॉक्टरों की टीम ने 25 साल की महिला के पेट से 15 किलो का बालों का गुच्छा निकाला।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
इंदौर: महिला के पेट से निकला 1.5 किलो बालों का गुच्छा, तीन घंटे तक चला ऑपरेशन

महिला के पेट से निकला बालों का गुच्छा (प्रतीकात्मक फोटो)

मध्यप्रदेश के इंदौर में मानसिक बीमारी से ग्रसित एक महिला का ऑपरेशन हुआ जो कि हैरान कर देने वाला है। डॉक्टरों की टीम ने 25 साल की महिला के पेट से 1.5 किलो का बालों का गुच्छा निकाला। महाराजा यशवंतराव अस्पताल में तीन घंटे चली लंबी सर्जरी के बाद गुच्छा निकाला।

Advertisment

25 साल की यह महिला अपने बाल खाने की आदी थी और उसकी इस अजीबोगरीब लत ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया। यह महिला सिर के बालों को निगलने की मानसिक विकृति की शिकार है

डॉक्टर आर. के माथुर ने पांच डॉक्टरों की टीम के साथ इस सफल सर्जरी को अंजाम दिया। डॉक्टर के मुताबिक महिला की हालत फ़िलहाल ठीक है

दिमागी हालत ठीक न होने के कारण महिला अपने बाल तोड़कर उन्हें चबाकर निगल जाती थी लंबे समय तक अपने बाल चबाने के कारण महिला के पेट में बालों का गुच्छा जमा हो गया था

और पढ़ें: Alarm- कोल्ड के अटैक से करें अपनी सुरक्षा, घरेलू उपचार से सर्दियों को कहें अलविदा

डॉक्टर माथुर ने कहा , 'अगर महिला के पेट से बाल नहीं निकाले जाते तो ऐसे में गंभीर समस्या पैदा हो सकती थी।'

बाल खाने की इस बीमारी को रेपेन्जल सिंड्रोम कहा जाता है बाल चबाने की आदत 'ट्राइकोबीजोर' पैदा कर सकती है।

रेपन्जेल, ब्रदर्स ग्रिम की कहानी का एक केरेक्टर है जिसके बाल काफी घने-लंबे होते हैं। रेपन्जेल के लंबे बालों के कारण ही रेपन्जेल सिन्ड्रोम नाम रखा गया है।

और पढ़ें: अंग्रेजों से लोहा लेने रण में कूदी थी महान वीरांगना 'झलकारी बाई', झांसी की रानी से मिलती थी शक्ल

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh surgery Indore
      
Advertisment