कोरोनाः 63 दिनों के बाद आए 1 लाख से कम मामले, रिकवरी दर 94.29% हुई

मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 63 दिनों के बाद 1 लाख से कम दैनिक नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 86,498 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के अनुसार ये आंकड़ा 66 दिनों में सबसे कम है.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus ( Photo Credit : News Nation)

देश कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) से बड़ी तेजी के साथ बाहर निकल रहा है. 63 दिन बाद देश में नए संक्रमित मिलने का दैनिक आंकड़ा एक लाख से कम हो गया है. मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 63 दिनों के बाद 1 लाख से कम दैनिक नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 86,498 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के अनुसार ये आंकड़ा 66 दिनों में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 97,907 की कमी हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,82,282 मरीज ठीक हुए हैं. इस वक्त देश में 13,03,702 सक्रिय केस लोड है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Corona Virus Live Updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के लिए 18,73,485 सैंपल टेस्ट

मंत्रालय के अनुसार देश भर में अब तक कुल 2,73,41,462 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और पूरी ठीक होकर घर पहुंचे हैं. मंत्रालय ने कहा कि लगातार 26वें दिन दैनिक नए मामलों से रिकवरी का सिलसिला जारी है. देश में अब कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 94.29% हो गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी आई है.  वर्तमान समय में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.94% है. जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट में लगातार 15 दिनों से कमी आ रही है. मौजूदा समय में दैनिक पॉजिटिविटी रेट में 10% से कमी के साथ 4.62% पहुंच गई है. 

टेस्टिंग में काफी वृद्धि हुई है. अब तक कुल 36.8 करोड़ लोगों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 23.61 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,73,485 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- चिदंबरम ने गलती सुधारी, पीएम मोदी पर वैक्सीनेशन को लेकर कसा था तंज

कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए अब देश के कुछ राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि जानकारों की माने तो अभी भी देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब राज्यों को केंद्र की ओर से मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी और 21 जून से 18-44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी दोबारा शुरू होगी.

HIGHLIGHTS

  • 63 दिनों के बाद दैनिक मामले 1 लाख से कम हुए
  • पिछले 24 घंटों में 86,498 नए मामले सामने आए
  • 21 जून से शुरू होगा नए तरीके से वैक्सीनेशन अभियान
कोरोना की दूसरी लहर कोरोना वैक्सीनेशन Modi Government Unlock Update स्वास्थ्य मंत्रालय Lockdown Update Coronavirus Pandemic कोरोना वैक्सीन corona-2nd-wave Coro मोदी सरकार लॉकडाउन कोरोना रिकवरी रेट Health Ministry corona-virus coronavirus अनलॉक luv-agarwal
      
Advertisment