/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/25/corona-delta-plu-virus-77.jpg)
कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा( Photo Credit : न्यूज नेशन)
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 34,403 कोरोना मामले देखने को मिले हैं. कोविड-19 से पिछले 24 घंटों में 37,950 लोग ठीक भी हुए. देश में रिकवरी रेट अब 97.65 प्रतिशत हो गया है. कोरोना का सबसे बुरी मार झेल रहे केरल में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 178 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई.
India reports 34,403 new #COVID19 cases and 37,950 recoveries in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Active cases: 3,39,056
Total recoveries: 3,25,98,42477.24 crore vaccine doses administered so far. pic.twitter.com/tws6zntYQ7
— ANI (@ANI) September 17, 2021
दिल्ली में कोविड-19 से एक मौत
दिल्ली में गुरुवार कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए. संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस महीने कोविड-19 से मौत का यह दूसरा मामला है. इससे पहले सात सितंबर को संक्रमण के एक व्यक्ति की मौत हुई थी. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,084 हो गई है.
महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोविड-19 के हाल
कोविड-19 के महाराष्ट्र में 3,595 और कर्नाटक में 1,108 नए मामले सामने आए हैं. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. महाराष्ट्र में 3,240 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 63,20,310 हो गई. वहीं 45 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,38,322 हो गई.
केरल का दैनिक आंकड़ा 20 हजार के ऊपर बना हुआ है. दक्षिण के राज्यों से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट बढ़ने से कोविड के एक्टिव मामले घटे हैं. देश में कोरोना का रिकवरी रेस 97.65% पर है। वहीं कुल मामलों का 1.02% केस सक्रिय हैं.
Source : News Nation Bureau