logo-image

कोरोना से मिली बड़ी राहत, 24 घंटे में मिले 31 हजार नए केस, एक्टिव मामले भी घटे

कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार बढ़ते मामलों के बाद देश को बड़ी राहत मिली है. 5 दिन बाद कोरोना के मामले 40 हजार से नीचे आए हैं. मंगलवार को देश भर में एक दिन में 30,941 नए केसों का आंकड़ा दर्ज किया गया है.

Updated on: 31 Aug 2021, 10:01 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार बढ़ते मामलों के बाद देश को बड़ी राहत मिली है. 5 दिन बाद कोरोना के मामले 40 हजार से नीचे आए हैं. मंगलवार को देश भर में एक दिन में 30,941 नए केसों का आंकड़ा दर्ज किया गया है. रिकवर होने वालों की संख्या भी 36,275 रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 350 लोगों की मौत हो गई. अब तक कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,19,59,680 हो गई है. फिलहाल देश में कोरोना रिकवरी रेट  97.53% है.

यह भी पढ़ेंः अमेरिका के हटते ही अफगानिस्तान में शुरू हुआ खूनी खेल, पंजशीर में तालिबानियों का हमला

नया वेरिएंट आया सामने
एक स्टडी के अनुसार, कोविड -19 का कारण बनने वाले SARS-CoV-2 का एक नया वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में पाया गया है. ये इतना खतरनाक है कि वैक्सीन के सुरक्षा कवच को तोड़ सकता है. दक्षिण अफ्रीका में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) और क्वाज़ुलु-नेटाल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म (केआरआईएसपी) के वैज्ञानिकों ने कहा कि इस साल मई में देश में पहली बार वैरिएंट सी.1.2 का पता चला था.

यह भी पढ़ेंः काबुल से आखिरी अमेरिकी विमान ने भी भरी उड़ान, डेडलाइन से पहले ही छोड़ा अफगानिस्तान

केरल में कोविड-19 के 19,622 नये मामले, गोवा में तीन मरीजों की मौत
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 19,622 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 40,27,030 हो गयी जबकि 132 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गयी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,17,216 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 16.74 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में अब तक 3,13,92,529 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.