logo-image

फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 30,570 नए केस, 431 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 हजार 570 नए मामले मिले हैं. बुधवार को यह आंकड़ा 27 हजार के आसपास था. हालांकि, नए दर्ज मामलों में से 17 हजार से ज्यादा अकेले केरल के हैं. इसी दौरान 38,303 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.

Updated on: 16 Sep 2021, 10:00 AM

नई दिल्ली:

कोरोना के मामले कम होने के बाद एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले 30 हजार पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 हजार 570 नए मामले मिले हैं. बुधवार को यह आंकड़ा 27 हजार के आसपास था. हालांकि, नए दर्ज मामलों में से 17 हजार से ज्यादा अकेले केरल के हैं. इसी दौरान 38,303 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं इस दौरान 431 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अबतक 3,25,60,474 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,42,923 एक्टिव मामले हैं.   

दिल्ली में किसी की मौत नहीं
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीज मिले तथा किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई. वहीं संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है. दिल्ली में सितंबर में अबतक संक्रमण के कारण केवल एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 14,38,345 पहुंच गए हैं जिनमें से 14.12 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. उसमें बताया गया है कि वायरस दिल्ली में 25,083 लोगों की जान ले चुका है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में बनेगी नई रिंग रोड और 2 एक्सप्रेस वे, जानें इसके फायदे

यूपी में 19 नए केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई और 19 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटों के दौरान गोंडा जिले में कोविड-19 संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22885 हो गई है.

जम्मू कश्मीर में 156 नए केस
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 156 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,296 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में एक और मरीज की मौत हो गई. कश्मीर संभाग से 124 मामले सामने आए हैं और जम्मू संभाग से 32 मामले सामने आए हैं. श्रीनगर जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 77 मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ेंः क्वाड समिट से पहले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे PM मोदी

ओडिशा में 457 नए मामले
ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 457 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,17,718 हो गयी. नये संक्रमितों में 73 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 65 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,872 हो गई. वहीं, इस दौरान 69 और लोगों के ठीक होने के बाद, संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक रही.