/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/25/corona-delta-plu-virus-77.jpg)
कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी राहत, 24 घंटे में आए 18,795 नए केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ी राहत मिली है. कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट सामने आई है. पिछले 24 घंटे में 18 हजार 975 मामले दर्ज किए. अच्छी खबर यह है कि मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है. 179 लोगों की इस दौरान कोरोना से मौत हो गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 2 लाख 92 हजार 206 लोगों का इलाज चल रहा है. साथ ही अब तक 3 करोड़ 29 लाख 58 हजार 2 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. Mohfw के अनुसार देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 47 हजार 373 लोगों की मौत हो चुकी है.
India reports 18,795 new #COVID19 cases, 26,030 recoveries, and 179 deaths in the last 24 hrs as per Union Health Ministry
Total cases 3,36,97,581
Total recoveries 32,9,58,002
Death toll 4,47,373
Active cases 2,92,206Total vaccination: 87,07,08,636 (1,02,22,525 in last 24 hrs) pic.twitter.com/zF2fPXn7ra
— ANI (@ANI) September 28, 2021
देश में सोमवार को कोविड रोधी टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गईं जिसके बाद देश में अबतक 86 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. बीते 24 घंटे में 1 करोड़ 2 लाख 22 हजार 525 खुराक दी गई है. अब तक 87 करोड़ 7 लाख 8 हजार 636 खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विटर पर कहा, ‘राष्ट्र को बधाई, क्योंकि हमने एक बार फिर से टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक लगाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने पांचवीं बार (एक दिन में) एक करोड़ से अधिक खुराकें लगाईं.’ भारत में दैनिक आधार पर टीके की खुराक लगाने की संख्या ने 27 अगस्त को पहली बार एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
दिल्ली में कोरोना के 32 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए तथा महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है. दिल्ली में सितंबर के महीने में अब तक केवल तीन मरीजों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के सात नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
Source : News Nation Bureau