भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, 24 घंटों में 7000 से ज्यादा केस

भारत में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पैर फैलाता दिख रहा है. पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 7240 नए केसों के सामने आने से विशेषज्ञ हैरान हैं. यही नहीं, इस समय पूरे देश में 32,498 लोग कोरोना की वजह से बीमार हैं और इलाज करा रहे हैं. हालांकि इसमें से गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या कम ही है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
कोरोना टेस्ट किट

India records 7,240 new COVID19 cases( Photo Credit : फाइल)

भारत में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पैर फैलाता दिख रहा है. पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 7240 नए केसों के सामने आने से विशेषज्ञ हैरान हैं. यही नहीं, इस समय पूरे देश में 32,498 लोग कोरोना की वजह से बीमार हैं और इलाज करा रहे हैं. हालांकि इसमें से गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या कम ही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 7,240  नए मामले सामने आए हैं, 3,591 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हुई है.

Advertisment

सक्रिय मामलों की संख्या डराने वाली

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 32,498 पहुंच चुकी है, जो कि बड़े खतरे का संकेत है. दिल्ली के बाद महाराष्ट्र और केरल में फिर से कोरोना के मामलों में तेजी आई है. महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य दिख रहा है. यहां लगातार मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक देश में कोरोना के कुल 4 करोड़ 31 लाख 97 हजार 522 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 4 करोड़ 26 लाख 40 हजार 301 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. हालांकि देश में अब तक कोरोना की वजह से देश में 5 लाख 24 हजार 723 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है.

महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे-थाणे में सबसे ज्यादा ज्यादा मामले

मुंबई में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. नए मामलों की संख्या 42 प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को मुंबई में 1765 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इस वर्ष 25 जनवरी के बाद मुंबई में यह संख्या सबसे अधिक है. पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो बीते बुधवार को 2701 मामले सामने आए हैं. बीते चार माह के दौरान यह सबसे बड़ी संख्या है. इस तरह पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 2,701 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,327 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में कोरोना वायरस से एक भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई.

HIGHLIGHTS

  • भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार
  • पूरे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 32 हजार के पार
  • पिछले 24 घंटों में 8 लोगों की कोरोना से गई जान
कोरोनावायरस coronavirus covid19 Active corona cases in india
      
Advertisment