New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/07/corona-virus-in-maharastra-93.jpg)
Coronavirus India Updates( Photo Credit : File)
भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 37 हजार से अधिक है. जो तेजी से घटते नहीं दिख रहे हैं. इस बीच, बीते 24 घंटों में 3300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 3375 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बीते चौबीस घंटों में 4,206 लोग कोरोना वायरस से उबर कर पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. अभी के आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा समय में देश में 37,444 लोग कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. इन लोगों का अस्पतालों, घरों में इलाज चल रहा है.
Advertisment
India records 3,375 new Covid19 cases; active caseload at 37,444.
— ANI (@ANI) October 2, 2022
कोरोना वायरस से जुड़े पिछले 24 घंटों के अहम आंकड़े
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 37,444 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.08 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.73 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 4,206 लोग स्वस्थ हुए
- अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,40,28,370 है
- पिछले 24 घंटों में 3,375 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.28 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.35 प्रतिशत है
- अब तक 89.56 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
- बीते चौबीस घंटों में 2,64,127 जांच की गई
- राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 218.75 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं
- बीते चौबीस घंटों में 6,90,194 टीके लगाए गए
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना वायरस के मामले 37 हजार के पार
- पिछले 24 घंटों में 4206 लोग हुए ठीक
- वैक्सीनेशन का आंकड़ा 218.75 करोड़ के पार